तेल की कीमतों में तेजी से रुपया 16 पैसे टूटकर 69.50 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

Jun 14, 2019

तेल की कीमतों में तेजी से रुपया 16 पैसे टूटकर 69.50 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

नई दिल्ली:

रुपये में दो सत्रों से जारी तेजी गुरुवार को थम गई. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे हल्का पड़ कर 69.50 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. ओमान की खाड़ी में दो तेल टैंकरों पर हमले की रिपोर्टों के बीच आपूर्ति की चिंता बढ़ने से, वैश्विक वायदा बाजार में मानक ब्रेंट कच्चा तेल 3.84 प्रतिशत के तेज उछाल से 62.27 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के समक्ष रुपया 69.33 पर खुला. कारोबार के अंत में स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर 16 पैसे की गिरावट के साथ 69.50 रुपये प्रति डॉलर बंद हुई.

यह भी पढ़े-

आगरा कोर्ट परिसर में हत्या : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राज्य की सभी अदालतों में फुलप्रूफ सुरक्षा के निर्देश दिए, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/murder-in-agra-court-premises-allahabad-high-court-directed-full-fledged-security-instructions-in-all-the-courts-of-the-state

बता दें कि बुधवार को रुपया 69.34 पर बंद हुआ था. विगत दो कारोबारी सत्रों में रुपया 31 पैसे मजबूत हुई थी. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 15.45 अंक अथवा 0.04 प्रतिशत की नाम मात्र की गिरावट के साथ 39,741.36 अंक पर बंद हुआ.

यह भी पढ़े-

पुलिस को कॉल करने से पहले महिला ने आरोपी को 529 बार किया फोन, दिल्ली HC ने बलात्कार के आरोपी को बरी किया [निर्णय पढ़ें], जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/before-calling-the-police-the-woman-did-529-times-the-accused-the-delhi-hc-acquitted-the-accused-of-rape-read-decision