परिवार का खयाल नहीं रखा तो रुकेगी वेतनवृद्घि

Nov 14, 2019

परिवार का खयाल नहीं रखा तो रुकेगी वेतनवृद्घि

जबलपुर : अगर आप रेलवे के अधिकारी या कर्मचारी हैं और अपने स्वजनों का ठीक से खयाल नहीं रख पा रहे हैं तो सतर्क हो जाइए, क्योंकि आपकी वेतन वृद्घि रोकने के साथ ही आपके खिलाफ अन्य कार्रवाई भी हो सकती है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बोर्ड अपने कर्मचारियों के साथ उनके स्वजनों के कल्याण के लिए समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी करने के साथ-साथ योजनाएं बनाता है, ताकि कर्मचारियों पर परिवार की तरफ से दबाव न बने और वे यात्रियों की सेवा के लिए तत्पर रहें।

रेलवे बोर्ड ने पश्चिम-मध्य रेलवे जबलपुर जोन के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से इस संबंध में संज्ञान लेने को कहा है कि कोई कर्मचारी अपने परिवार का ध्यान नहीं रख रहा है या उस पर निर्भर परिवार का खर्च नहीं उठा रहा है तो उसकी विभागीय स्तर पर सुनवाई कर कार्रवाई करें। इस कार्रवाई में कर्मचारी की वेतन वृद्घि, पदोन्नति आदि रोकने के भी निर्देश हैं। परिवार की ओर से शिकायत आने पर कर्मचारियों की काउंसिलिंग कराने को कहा गया है। इस निर्देश के बाद कर्मचारी का अपने परिवार के साथ उन पर आश्रित माता-पिता का खयाल रखना जरूरी है। गौरतलब है कि जून में भी रेलवे द्वारा यह निर्देश दिए गए थे, लेकिन जोनल स्तर पर कई ऐसे मामले सामने आ रहे थे, जिसमें रेलवे कर्मचारियों की शिकायत स्वजनों ने की थीं।

यह भी पढ़े-

अस्थियों और चिता की राख से पर्यावरण को सांस, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/breathe-the-environment-with-the-ashes-of-the-ashes-and-pyre