दो दिवसीय वार्षिकोत्सव "भारत भ्रमण: एक यात्रा विभिन्न राज्यों की" का समापन भागीरथ संस्थान मे हुआ
दो दिवसीय वार्षिकोत्सव "भारत भ्रमण: एक यात्रा विभिन्न राज्यों की" का समापन भागीरथ संस्थान मे हुआ
गाज़ियाबाद I भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा संजयनगर, गाज़ियाबाद में संचालित भागीरथ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव "भारत भ्रमण: एक यात्रा विभिन्न राज्यों की" का आज समापन हुआ। कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति, उनके रहन-सहन, खान-पान, कला, एवं संस्कृति को बहुत ही आकर्षक ढंग से दर्शाया गया था। इस कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा तीसरी से लेकर कक्षा ग्यारहवीं तक के छात्र-छात्राओं व शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आये विशिष्ट अतिथियों को तुलसी के पौधे देकर उनका स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में आए तमाम अतिथि गणों ने बारी बारी से गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, बिहार, मणिपुर, मिजोरम, केरल, असम और गोवा आदि राज्यों का भ्रमण किया। स्कूल के कमरों को राज्यों के रूप में ढला देखकर सभी अतिथि-गण मंत्रमुग्ध हो उठे। इस कार्यक्रम में सबसे आकर्षक और ज्ञानवर्धक केंद्र भागीरथ सेवा संस्थान समूह रहा, जिन्होंने भागीरथ पब्लिक स्कूल के नाम से एक प्रोजेक्ट तैयार किया था और इसमें उन्होंने हाइड्रोपोनिक्स यानी भूमि रहित कृषि को जीवंत रूप में दर्शाया था। स्कूल के निदेशक अमिताभ सुकुल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर शिक्षकों द्वारा 6 महीने से कार्य किया जा रहा है और 2 महीने से इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस तरह की विशेष कृषि से 90% पानी की बचत होगी और सामान्य खेती के मुकाबले इस प्रणाली से कृषि में जमीन का सिर्फ चौथाई भाग ही इस्तेमाल होगा। इसी समूह ने कबाड़ में जा चुके कागजों को रि-साइकिल कर कार्डबोर्ड, सजावटी चीजें और फोटो फ्रेम तैयार किए और स्कूल की साइंस लैब, मैथ्स लैब, अटल टिंकरिंग लैब के मॉडल बनाकर उनका प्रदर्शन किया जिसको देखकर अतिथिगण काफी प्रभावित हुए।
अतिथिगणों को तमाम राज्यों के भ्रमण के दौरान अलग-अलग राज्यों की विशेषताओं, वहां की संस्कृति, कला और रहन -सहन के बारे में भी जानकारी दी गयी। उसके बाद अतिथियों ने विभिन्न राज्यों के व्यंजन का लुत्फ लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लिया। राज्यों को एक कमरे के भीतर इतनी सुंदरता और सहजता से समेटने और वहां की विशेषताओं को भव्यता के साथ प्रदर्शित करने की कला से अतिथिगण काफ़ी खुश हुए।
आज समापन समारोह के दिन डॉ चंद्रमणि शर्मा, IES, मिनिस्ट्री ऑफ डेवलोपमेन्ट नार्थ इस्टर्न रीज़न, संचार रत्न एम के सेठ, सीजीएम, ALTC, रविन्द्र नाथ पांडेय, पूर्व एडिशनल कमिश्नर, ट्रेड टैक्स, ग्रीन मैन डॉ विजयपाल बघेल और डॉ जीडी शर्मा, पूर्व प्राचार्य एल आर कॉलेज ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। सभी ने बच्चों की सराहना की और कहा कि बिना सफर किये ही उन्होंने देशाटन का लाभ उठा लिया और बिना घूमें के राज्यों की सैर कर ली।
संस्था के निदेशक अनादि शुक्ल ने कार्यक्रम के अंत में तमाम शिक्षक/शिक्षिकाओं व छात्र/ छात्रों को भारत भ्रमण के लिए की मेहनत के लिए उन्हें धन्यवाद किया। स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ति रावत ने कहा कि "भारत भ्रमण" की ये थीम अनेकता में एकता का जीवंत उदाहरण पेश करती है और भारत के भविष्य बच्चों को देश के अन्य राज्यों के प्रति प्रेम और सद्भाव का संदेश देती है।
यह भी पढ़े-