नोएडा में खुला तीस हजार करोड़ का घोटाला

Feb 27, 2020

नोएडा में खुला तीस हजार करोड़ का घोटाला

मुगालते में न रहें कयामत के दिन नहीं आने वाले सीएम

विकास के साथ घोटाले का अड्डा बनते गए नवीन ओखला इंडस्टियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (नोएडा) और ग्रेटर नोएडा से जुड़ा बड़ा राजफाश हुआ है। यहां सपा और बसपा सरकार में जमकर लूट मची रही। नियंत्रक- महालेखा परीक्षक (सीएजी) के ऑडिट में नोएडा का तीस हजार करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। बजट सत्र के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा में नोएडा घोटाले से पर्दा उठाया। बताया कि अभी नोएडा का दस वर्ष का ऑडिट सीएजी से कराया है, जिसमें तीस हजार करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई है। योगी ने कहा कि अभी ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी की भी जांच कराई जाएगी, जिससे कई लोगों की मुश्किल बढ़ेगी। औद्योगिक विकास विभाग के सूत्रों ने बताया कि योगी सरकार ने सीएजी से नोएडा व ग्रेटर नोएडा का 2007 से 2017 तक ऑडिट कराया है। दोनों ही रिपोर्ट में हजारों करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। पाई गई अनियमितताओं पर संबंधित प्राधिकरणों से जवाब-तलब किया है। प्रदेश में 2007 से 2012 तक बसपा और 2012 से 2017 तक सपा की सरकार रही। यादव सिंह की तरह फंसेगी कई की गर्दन : बसपा सरकार में नोएडा में तैनात रहे इंजीनियर यादव सिंह के कारनामे पहले ही सामने आ चुके हैं। अब सीएजी की रिपोर्ट में यदि पूरा घोटाला खुला तो बसपा व सपा सरकार के कई अधिकारियों की गर्दन फंसना लगभग तय है। तमाम राजनेताओं तक भी इसकी आंच पहुंच सकती है। प्राधिकरणों को सीएजी के दायरे में नहीं चाह रही थी पूर्व की सरकार : पहले विकास प्राधिकरण सीएजी जांच के दायरे में नहीं थे। पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने इसके लिए प्रयास किए, लेकिन, सपा सरकार प्राधिकरणों को सीएजी के दायरे में लाने को तैयार न हुई। 2017 में योगी सरकार बनने के बाद प्राधिकरणों को सीएजी के दायरे में लाने की व्यवस्था कर जांच शुरू की गई। राब्यू, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 12-15 लोग तलवार लेकर आएंगे, मार-काट करेंगे तो उनकी आरती नहीं उतारी जाएगी। नोट कर लें, आगजनी और तोड़फोड़ करके कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। अब कसाई खाने में नहीं जाएगा गोवंश : योगी गोवंश संरक्षण को लेकर भी मुखर थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने निराश्रित गोवंश की नीति बनाई है। गोआश्रय स्थलों में 4.50 लाख गोवंशों को रखा गया है। यहां पराली भेजने में मनरेगा का उपयोग कर सकते हैं। नस्ल सुधार का कार्यक्रम तेजी से चल रहा है। पिछली सरकारों में गोतस्करी होती थी उन्हें कटवाया जाता था। अब न गो तस्करी होगी और न ही कसाईखाने में जाएंगी। राम को पूर्वज मानते है इंडोनेशिया के मुूस्लिम : मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे बड़ा मुस्लिम देश इंडोनेशिया है। अयोध्या में रामलीला मंचन करने के बाद इंडोनेशिया के मुस्लिम कलाकार मिलने आए थे। उनका कहना था कि राम हमारे पूर्वज हैं। हमने उपासना की विधि बदली है पूर्वज नहीं। योगी ने कहा कि कुछ लोग यहां की रोटी खाएं और राम से दुराव करें, यह ठीक नहीं है। उनको राम के नाम पर करंट लगता है। हमने अयोध्या में मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन दी है। केरल में पहली मस्जिद हिंदू राजा ने बनवाई थी। उन्होंने रामचरित मानस की चौपाई ह्यजहां सुमति तहां संपति नाना, जहां कुमति तहां विपति विधानाह्ण सुनाते हुए कहा कि गत सरकार में इसलिए विपत्ति थी क्योंकि वहां सकारात्मकता न थी, संकीर्णता और स्वार्थ था। जहां स्वार्थ होगा वहां परमार्थ नहीं होगा और जहां संकीर्णता होगी वहां विराटता नहीं आएगी। राज्य ब्यूरो, लखनऊ : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोध की आड़ में माहौल बिगाड़ने वालों को सख्त लहजे में चेताते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोई मुगालते में न रहे, कयामत के दिन नहीं आने वाले हैं। आगजनी व तोड़फोड़ कर कानून को बंधक बनाने वाले अब मनमानी नहीं कर पाएंगे। बुधवार को विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान उन्होंने विपक्ष के रवैये को गैरजिम्मेदाराना बताते कहा कि देश की छवि खराब करने वालों को आने वाली पीढ़ियां कभी माफ नहीं करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएए नागरिकता देने वाला कानून है। इसे कांग्रेस ने बनाया था। इसमें केवल एक संशोधन किया गया है। नागरिकता देने की समय सीमा 11 वर्ष से घटाकर पांच वर्ष की गई है। वो कानून बनाएं तो कोई बात नहीं, हम संशोधन करें तो बवाल किया जा रहा है। यह समाज की अपूर्णीय क्षति और संविधान के साथ धोखा है। दिल्ली में जारी च्हसा से अधिक सतर्क दिखे योगी ने दो घंटा दस मिनट के संबोधन में कानून व्यवस्था बनाए रखने व उपद्रवियों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने वालों से वसूली भी होगी। प्रदेश की 23 करोड़ जनता की सुरक्षा से किसी को खिलवाड़ न करने देंगे। कांवड़ियों के कपड़ों के रंग से चिढ़ : मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्र और कुंभ मेला जैसे आयोजनों के सकुशल निपटने की जानकारी दी। सपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनके समय में कांवड़ यात्र पर तमाम प्रतिबंध लगते थे, डीजे भी नहीं बजने देते थे। इस पर सपा उपनेता इकबाल महमूद ने सफाई देते हुए डीजे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पाबंदी लगाने की बात कही। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं था। हंिदूू आस्था से खिलवाड़ किया जाता था और चिढ़ाया जाता था। कांवड़ियों के कपड़ों के रंग से भी चिढ़ थी। अब मजहब के आधार पर काम करने का आरोप कोई नहीं लगा सकता। रामपुर में बिजली चमक रही है, वायरस नहीं पनप पाएंगे : सबका साथ सबका विकास का उदाहरण देने के साथ ही मुख्यमंत्री ने सपा सांसद आजम खां के जेल जाने के मामले पर बिना नाम लिए चुटकी ली। योगी ने कहा कि मेरे एक मंत्री चिंतित थे कि रामपुर में बिजली मिलेगी या नहीं। वहां पहले की तरह बिजली आपूर्ति जारी है। इन दिनों तो रामपुर में बिजली चमक रही है। कहते हैं कि बिजली के कड़कने से वायरस नहीं पनप पाते हैं। योगी ने कहा कि वैसे भी स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है। वहां भी सफाई कराई जा रही है। गंदगी किसी भी रूप में हो। सरकार की सकारात्मक सोच है। जेवर में अब भट्ठा पारसौल जैसी घटना नहीं : मुख्यमंत्री ने जेवर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाने की जानकारी देते हुए कहा कि अब जेवर में भट्ठा पारसौल जैसी घटना नहीं होंगी। पहली बार स्वदेशी विमान के जरिये आमजन को हवाई यात्र की सुविधा दी जाएगी। इंसेफ्लाइटिस से मौतों में 81 फीसद तक कमी : मुख्यमंत्री ने इंसेफ्लाइटिस से 40 वषों से हो रहीं बच्चों की मौतों को लेकर विपक्ष को घेरा। कहा कि इस बीमारी से मरने वाले बच्चों में 90 प्रतिशत दलित व अल्पसंख्यक समुदाय से थे परंतु कोई नहीं बोलता नहीं था। जब सांसद था तब भी मैं बोलता था। हमारी सरकार इंसेफ्लाइटिस के प्रकोप को 56 फीसद कम करने में सफल रही है। नौकरी ने नाम पर वसूली को झोला लेकर निकलते थे: योगी ने कहा कि युवाओं को पिछली सरकारों ने सुविधाओं, अवसरों से वंचित रखा। नौकरी दिलाने के नाम पर लोग वसूली के लिए झोला लेकर निकलते थे। अब पुलिस में एक लाख 37 हजार भर्तियां की हैं परंतु कोई अंगुली नहीं उठा सकता। जो बजट पेश हुआ है वह विकास को गति और युवा को ऊर्जा देने वाला है।

यह भी पढ़े-

शासन को सौंपी आईपीएस अफसरों की जांच रिपोर्ट जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/investigation-report-of-ips-officers-submitted-to-the-government

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम