अमेजन के इस बड़े अधिकारी ने ली सालभर की छुट्टी, कर्मचारियों को लिखा खत

Aug 02, 2019

अमेजन के इस बड़े अधिकारी ने ली सालभर की छुट्टी, कर्मचारियों को लिखा खत

अमेजन के सीनियर वाइस प्रसीडेंट जेफ ब्लैकबर्न ने कामकाजी जीवन से एक साल की छुट्टी को चुना है. उन्होंने 2020 में पूरे साल की छुट्टी लेने का फैसला किया है. ब्लैकबर्न साल 1998 में अमेजन में शामिल हुए थे, उन्होंने कर्मचारियों को एक ईमेल के जरिए अपने फैसले से अवगत कराया.

न्यूज पोर्टल वेराइटी ने अमेजन कार्यकारी के ईमेल के हवाले से बताया, 'अवकाश के लिए वक्त निकालना कभी भी आसान नहीं रहा है, लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि मेरे और मेरे परिवार के लिए छुट्टी बिताने का यही सही समय है.'

ई-कॉमर्स दिग्गज के साथ अपने 21 सालों के जुड़ाव के दौरान ब्लैकबर्न ने कंपनी की व्यापक परियोजनाओं पर काम किया है, जिसमें थर्ड पार्टी मार्केट प्लेस से लेकर व्यापार विकास और विज्ञापन शामिल है.

रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले सात सालों में उन्होंने अमेजन के तेजी से बढ़ते मीडिया कारोबार पर ध्यान दिया था, जिसमें प्राइम वीडियो, अमेजन स्टूडियो और अमेजन म्यूजिक शामिल हैं.  

ब्लैकबर्न को अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस के करीबी सलाहकारों में से एक माना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लैकबर्न के पास अमेजन के 71,000 शेयर्स हैं, जिनकी कीमत 13.2 करोड़ डॉलर है.

यह भी पढ़े-

रिहायशी क्षेत्रों में स्टील कारखाने नहीं एनजीटी, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/no-steel-factories-in-residential-areas-ngti

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम