जिनके पास वोटर आईडी नहीं है वो इन 11 आईडी से दे सकेंगे वोट

Apr 10, 2019

जिनके पास वोटर आईडी नहीं है वो इन 11 आईडी से दे सकेंगे वोट

गाज़ियाबाद में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी। लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में करीब एक लाख से अधिक वोटर कार्ड मतदाताओं को वितरित नहीं हो सके हैं। जिन वोटर्स को कार्ड नहीं मिल सके हैं उनके लिए चुनाव आयोग ने पहचान पत्र के लिए 11 अन्य विकल्प दिए हैं जिसे दिखाकर वह अपना वोट डाल सकेंगे।

यह भी पढ़े-

आर्थिक मोर्चे पर राहत, सरकार ने हासिल किया राजकोषीय घाटे का लक्ष्य, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/relief-on-economic-front-government-achieved-target-of-fiscal-deficit

डीएम रितु माहेश्वरी ने बताया कि जिस भी वोटर का नाम वोटर लिस्ट में होगा अगर उन्हें वोटर कार्ड और मतदाता पर्ची नहीं मिल पाई है तो वह 11 अन्य पहचान पत्र के आधार पर अपना वोट डाल सकेंगे। दस अप्रैल को प्रयास किया जा रहा है कि सभी नए जुड़े मतदाताओं को वोटर कार्ड व मतदाता पर्ची दी जा सकें। 11 अन्य विकल्प में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस पहचान पत्र जो केन्द्र, राज्य व पब्लिक लिमिटेड द्वारा जारी किया गया हो। बैंक व डाक फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना में जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज फोटो सहित, सांसद, विधायक व एमएलसी द्वारा जारी किया गया सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड दिखाकर वोटर्स अपने वोट डाल सकेंगे।

बीएलओ की कमी के चलते अभी भी बड़ी संख्या में वोटर कार्ड का वितरण नहीं हो सका है जिसकी शिकायत लगातार जिला निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम में की जा रही है।

यह भी पढ़े-

शादीशुदा महिला को सहानुभूति के तहत बदले में नौकरी न देना है लिंगभेद-उत्तराखंड हाईकोर्ट [निर्णय पढ़े], जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/married-woman-is-not-given-a-job-in-exchange-for-sympathy-gender-uttarakhand-high-court-decision-read

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम