भोजपुर ब्लाक सभागार में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा संपूर्ण भारत में होने वाली सातवीं आर्थिक गणना का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों को दिया गया।

Sep 16, 2019

भोजपुर ब्लाक सभागार में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा संपूर्ण भारत में होने वाली सातवीं आर्थिक गणना का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों को दिया गया

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद भोजपुर ब्लाक सभागार में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा संपूर्ण भारत में होने वाली सातवीं आर्थिक गणना का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों को दिया गया। सी0एस0सी0 सेंटर शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण स्तर पर भी काम करते हैं। इस बार आर्थिक गणना पेपरलेस होगी, जिसका जिम्मा सीएससी ई-गोवर्नेन्स सर्विसेस इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली को सौंपा गया है। सीएससी के वीएलई घर-घर जाकर इस कार्य को करेंगे। इसके सन्दर्भ में ये ट्रेनिंग हो रही है। सीएससी संचालकों और प्रगणकों को भारत सरकार से आय एन एस एस ओ  रवि करण ने बताया कि आर्थिक गणना का कार्य पहली बार मोबाइल ऐप द्वारा ऑनलाइन किया जा रहा है।  प्रत्येक विद्यमान उधम का डाटा ऑनलाइन करना है, कोई भी उधम छूटना नहीं चाहिए उन्होंने उधम की पहचान कैसे होनी चाहिए। इसके विषय में विस्तारपूर्वक  उपस्थित प्रशिक्षुओं को आर्थिक गणना की बारीकियों से रूबरू कराया। सीएससी जिला प्रबंधक  शहज़ाद अहमद ने उपस्थित प्रशिक्षकों को मोबाइल एप की जानकारी दी मोबाइल एप में डाटा संचालक को समझाया। इस दौरान वी एल ई नरेंद्र पाल, अफ़रोज़ चौधरी, शुभम, आशीष, गौरव आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़े-

आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ-साथ स्कूल और मदरसों से भी आई सुपोषण गूंज घर-घर अलख जगाएंगे, पोषण त्यौहार मनाएंगे जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/along-with-the-anganwadi-centers-schools-and-madrasas-will-also-generate-a-buzz-of-nutrition-and-will-celebrate-nutrition-festivals

 

 

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम