आजादपुर मंडी में बढ़ा संक्रमण, कारोबार पर पड़ा असर
आजादपुर मंडी में बढ़ा संक्रमण, कारोबार पर पड़ा असर
आजादपुर मंडी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। अब तक मंडी में 11 लोग कोराना से संक्रमित हो चुके है। स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो यहां पर कोरोना के कई और मामले सामने आ सकते है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि यह लोग सीधे तौर पर मंडी से जुड़े नहीं थे। अधिकारी अब मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रहे है। वहीं मंडी में कोरोना के बढ़ते मामलों से कारोबारियों की चिंता भी बढ़ गई है।
कारोबारियों ने बताया कि मंडी में जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ रहे है। वैसे ही यहां पर कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। मौजूदा समय में यहां का कारोबार करीब 40 फीसद तक कम हो गया है। ग्राहक मंडी में आने से कतरा रहे है। इसके चलते माल की खपत नही हो पा रही है। मंडी में अभी आलू-प्याज और टमाटर की कोई कमी नही है। हरी सब्जियां भी पर्याप्त है। इसके बावजूद ग्राहकों की कमी के कारण माल की बिक्री नही हो पा रही है। आलू-प्याज का कारोबार करने वाले रामबरन यादव ने बताया कि मंडी में आलू और प्याज की कोई कमी नही है, और न ही इसके कीमतों में कोई उतार चढ़ाव हुआ है। यही हाल हरी सब्जियों का भी है। लेकिन कोरोना के चलते ग्राहक नहीं आ रहे।
यह भी पढ़े-
जज व कर्मचारियों ने पीएम केयर फंड में दिए 1.92 करोड़ http://uvindianews.com/news/judges-and-employees-gave-1-92-crores-in-pm-care-fund