दो भारतीय इंजीनियर्स ने शुरू की थी ई-कॉमर्स कंपनी, अब फेसबुक खरीदेगी हिस्सेदारी

Jun 14, 2019

दो भारतीय इंजीनियर्स ने शुरू की थी ई-कॉमर्स कंपनी, अब फेसबुक खरीदेगी हिस्सेदारी

फेसबुक ने एक भारतीय ई-कॉमर्स स्टार्टअप मीशो में निवेश का ऐलान किया है. यह कंपनी दो इंजीनियरिंग ग्रेजुएट ने शुरू की थी. यह किसी भारतीय स्टार्टअप में फेसबुक का पहला निवेश है.

मीशो भारतीय उद्यमियों को सोशल चैनल्स के माध्यम से ऑनलाइन कारोबार स्थापित करने में सक्षम बनाने वाला प्लेटफार्म है.

हालांकि सोशल नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक ने इसका खुलासा नहीं किया है कि वह कितनी रकम लगा रहा है. मीशो की स्थापना साल 2015 में आईआईटी दिल्ली के दो इंजीनियरिंग ग्रेजुएट विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने की थी. इसके पहले भी कंपनी शुनवेई कैपिटल और डीएसटी पार्टनर्स जैसी कंपनियों से करीब 6.5 करोड़ डॉलर तक का फंड हासिल कर चुकी है.

यह भी पढ़े-

तेल की कीमतों में तेजी से रुपया 16 पैसे टूटकर 69.50 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/the-rupee-depreciated-by-16-paise-to-close-at-rs-69-50-a-dollar-in-oil-prices

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, फेसबुक इंडिया के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष अजीत मोहन ने एक बयान में कहा, 'हम भारत और इसके तेजी से बढ़ते इंटरनेट पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में उत्साहित हैं. मीशो में इस निवेश के साथ, हम एक व्यवसायिक मॉडल को ईंधन देना चाहते हैं, जिसके परिणामस्वरूप तेजी से रोजगार सृजन हो सकता है और भारत में एक महिला उद्यमी वर्ग का उदय होगा.'  

2017 में फेसबुक ने महिलाओं द्वारा स्थापित कंपनियों - शीलेड्स टेक - की मदद के लिए एक कार्यक्रम पेश किया था. मीशो की सह-संस्थापक विदित अत्रे के अनुसार, 'मीशो की शुरुआत आईआईटी में हुई थी और कंपनी ने केवल चार साल में देशभर में 15,000 आपूर्तिकर्ताओं 20,00,000 पुनर्विक्रेताओं को जोड़ा है.'

अत्रे ने कहा, 'हम फेसबुक के साथ समुदाय को सक्षम करने और छोटे व्यवसायों को बढ़ने में मदद करने के लिए एक समान लक्ष्य साझा करते हैं. फेसबुक की यह प्रतिबद्धता हमें अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ने में मदद करेगी.'  

मीशो ज्वेलरी से लेकर मोबाइल फोन तक सब कुछ रीसेल करने वाली कंपनी है और यह फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संभावित ग्राहकों तक पहुंच बनाती है. इससे देश के छोटे शहरों और कस्बों के करीब 22 लाख कारोबारी जुड़े हैं.

यह भी पढ़े-

पुलिस को कॉल करने से पहले महिला ने आरोपी को 529 बार किया फोन, दिल्ली HC ने बलात्कार के आरोपी को बरी किया [निर्णय पढ़ें], जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/before-calling-the-police-the-woman-did-529-times-the-accused-the-delhi-hc-acquitted-the-accused-of-rape-read-decision

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम