केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी पहुंची जोधपुर, खींवसर फोर्ट में कल होगी बेटी की शादी

Feb 08, 2023

Smriti Irani Daughter Wedding: राजस्थान की पुश्तैनी हवेलियां और किले हमेशा ही शाही शादियों को लेकर चर्चा में बने रहते है। 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी हुई। वहीं अब उसके एक दिन बाद एक और हाई-प्रोफाइल शादी राजस्थान में होने जा रही है।

खींवसर फोर्ट में होगी स्मृति ईरानी की बेटी शनेल की शादी

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी की शादी 9 फरवरी को जोधपुर से 90 किलोमीटर दूर नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में होगी। अपने बेटी की शादी के लिए केंद्रीय मंत्री आज सुबह जोधपुर पहुंची जहां से वह सीधे सड़क मार्ग से खींवसर पहुंची हैं। बता दें कि स्मृति के पति जुबिन ईरानी एक दिन पहले ही यहां पहुंच गए थे।

500 साल पुराना है खींवसर फोर्ट 

खींवसर फोर्ट में शनेल की शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। आपको बता दें कि जिस फोर्ट में स्मृति इरानी की बेटी की शादी होने जा रही है, वह 500 साल पुराना है। यह किला अपने इंटीरियर के लिए जाना जाता है। खींवसर फोर्ट में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। वहीं इस फोर्ट की सबसे खूबसूरत बात इसी के पास बने रेतीले धोरे हैं।

म्यूजिकल नाइट का होगा आयोजन

नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में आज ईरानी की बेटी शनेल और अर्जुन भल्ला की हल्दी और मेहंदी की रस्म पूरी की जाएगी। इसके बाद शाम को फोर्ट के रेतीले टीलों पर म्यूजिकल नाइट इवेंट होगा। वहीं 9 फरवरी को शनेल अर्जुन भल्ला के साथ सात फेरे लेंगी।

NRI बिजनैसमेन से होगी शनेल की शादी

शनेल स्मृति के पति जुबिन ईरानी की पहली पत्नी मोना की बेटी हैं। बेटी शनेल की शादी एनआरआई बिजनैसमेन अर्जुन भल्ला से गुरुवार यानि 9 फरवरी को होगी। अर्जुन भल्ला कनाडा में एक लीगल फर्म चलाते हैं।

50 मेहमान होंगे शामिल

केंद्रीय मंत्री स्मृति की बेटी शनेल और अर्जुन भल्ला की हाई प्रोफाइल शादी परिवार के बहुत ही खास लोगों के बीच होगी। इस शादी में करीब 50 मेहमान शामिल होंगे।

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम