‘वाटर टैंक व होज रील सिस्टम लगना आवश्यक’

Jul 09, 2019

‘वाटर टैंक व होज रील सिस्टम लगना आवश्यक’

-उद्योग विहार (जुलाई 2019)- गाजियाबाद।
स्कूलों व कोचिंग सेंटरों में आग से बचाव के लिए आवश्यक है कि 20 मीटर से ऊंची इमारतों में 50 हजार लीटर क्षमता का अंडरग्राउंड और 5 हजार लीटर क्षमता का वाटर टैंक छत पर होना चाहिए। वहीं इसके साथ फायर होज रील सिस्टम जरूर
होना चाहिए ताकि आग लगने की आपात स्थिति से निपटा जा सके। वहीं जब कभी भी ऐसी स्थिति आए तो दहशत न होने पाए, इसका ध्यान रखना आवश्यक है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 20 मीटर से ऊंची इमारतों में 50 हजार लीटर की अंडरग्राउंड क्षमता तथा छत पांच हजार लीटर की क्षमता का वाटर टैंक जरूर होना चाहिए। जिससे बड़ी आग पर अग्निशमन विभाग को बुझाने में सहूलियत रहे। वहीं होजरील लगा होना भी बहुत जरूरी है।

यह भी देखे -

कुत्ते के काटने पर रिपोर्ट भेजें थाना प्रभारी: एसपी सिटी, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/send-report-on-dog-bite-thana-in-charge-sp-city

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम