कुत्ते के काटने पर रिपोर्ट भेजें थाना प्रभारी: एसपी सिटी

Jul 09, 2019

कुत्ते के काटने पर रिपोर्ट भेजें थाना प्रभारी: एसपी सिटी

उद्योग विहार (जुलाई 2019)- गाजियाबाद।
कुत्ते के काटने पर यदि हंगामा होता है तो अब थाना प्रभारियों को इसकी रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को सौंपनी होगी। एसपी सिटी श्लोक कुमार शहर के सभी थाना प्रभारियों को इस बाबत निर्देश दिया। उनका कहना है कि आम लोग भी पुलिस या प्रशासन को सीधे इसकी शिकायत कर सकते हैं। सीआरपीसी की धारा 133 एफ के तहत ऐसे पशुओं का निस्तारण करने का प्रावधान है। पुलिस की रिपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारी लोगों को ऐसे जानवरों से निजात मिल सकती है। कुत्ता काटने को लेकर हाइराइज सोसायटियों में अक्सर हंगामा होता है। हाल में अजनारा इंटेग्रिटी सोसायटी में दो बच्चियों पर तीन कुत्तों ने हमला करने के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए। सोसायटी में भारी हंगामा हुआ और दोनों तरफ से पुलिस को शिकायतें दी गई। पुलिस ने एक तरह से छेड़छाड़ और मारपीट व दूसरे पक्ष की शिकायत पर एनसीआर दर्ज की। एसपी सिटी का कहना है कि कुत्ते के काटने या किसी अन्य जानवर के हमला करने का मामला आता है तो पीड़ित व्यक्ति या उसके परिजन इसकी संबंधित थाने या सिटी मजिस्ट्रेट से इसकी शिकायत कर सकते हैं। शहर के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि ऐसे मामलों में तो स्वतः संज्ञान लेकर या दी गई शिकायत के आधार पर रिपोर्ट बनाकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे। कुत्ते के काटने के मामलों में पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट और चोटिल हिस्से की फोटो के साथ रिपोर्ट भेजें।

यह भी देखे -

हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे अधिकारी जांच में कर दी तीन साल की देरी, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/three-years-of-delays-in-the-investigating-officer-sitting-in-the-hands-of-the-hand

क्या है 133 एफ

एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 133 एफ के तहत जानवरों के बारे में अलग-अलग प्रावधान हैं। कुत्ता किसी का पालतू हो या आवारा। दोनों के काटने पर पुलिस-प्रशासन को शिकायत की जा सकती है। प्रशासन के पास रिपोर्ट के आधार पर उक्त कुत्ते या अन्य किसी जानवर के निस्तारण का अधिकार है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वतः संज्ञान लेकर रिपोर्ट भेजें ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

यह भी देखे -

राशन कार्ड निरस्त किये जाने के खिलाफ माकपा के नेतृत्व में महिलाओं ने किया नोएडा राशन कार्यालय पर प्रदर्शन, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/women-led-by-cpi-m-against-demonstration-of-ration-card-performed-at-noida-ration-office

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम