वेज कोड बिल: अगले सप्ताह कैबिनेट दे सकती है मंजूरी

Jun 24, 2019

वेज कोड बिल: अगले सप्ताह कैबिनेट दे सकती है मंजूरी

श्रम मंत्रालय अगले सप्ताह वेतन संहिता विधेयक (वेज कोड बिल) को कैबिनेट के समक्ष मंजूरी के लिए रख सकता है। एक सूत्र ने बताया, मंत्रालय विधेयक को संसद के मौजूदा सत्र में ही पारित कराना चाहता है। पिछली लोकसभा के भंग होते ही यह विधेयक निरस्त हो गया था। अब मंत्रालय को इसे संसद में पेश करने के लिए केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी लेनी होगी।

सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट इसे अगले माह मंजूरी दे सकती है।  इस महीने की शुरुआत में ही श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा था कि मंत्रालय का इस विधेयक को मौजूदा संसद सत्र में पारित कराने पर जोर रहेगा।   पूर्व में यह विधेयक 10 अगस्त 2017 को लोकसभा में पेश हुआ था। इसके बाद 21 अगस्त 2017 को इसे संसद की स्थायी समिति के पास भेज दिया। पैनल ने पिछले साल 18 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।

यह भी पढ़े-

समुद्र में चीन-पाक को पछाड़ेगा भारत, परमाणु शक्ति वाली पनडुब्बियों को बनाने का काम शुरू, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/india-begins-to-build-nuclear-powered-submarines-in-the-sea-china-and-pakistan-will-overtake

वेतन संहिता विधेयक सरकार द्वारा बनाई चार संहिताओं में से एक है। यह चार संहिताएं पुराने 44 श्रम कानूनों का स्थान लेंगी। सरकार ने यह कदम व्यापार सुविधा बढ़ाने और अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए उठाया है। चारों संहिताएं वेतन, सामाजिक सुरक्षा, औद्योगिक सुरक्षा व कल्याण और औद्योगिक संबंध के लिए कार्य करेंगी।

वेज कोड बिल वेतन भुगतान कानून 1936, न्यूनतम वेतन कानून 1948, बोनस भुगतान कानून 1965 और समान पारिश्रमिक कानून 1976 की जगह लेगा।

इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार रेलवे और खनन समेत कुछ निश्चित सेक्टरों के लिए न्यूनतम वेतन तय करेगी। राज्य सरकारें रोजगार की अन्य श्रेणियों के लिए न्यूनतम वेतन निर्धारण के लिए स्वतंत्र होंगी। बिल के मसौदे में न्यूनतम वेतन को हर पांच साल में संशोधित करने का प्रावधान भी है।

यह भी पढ़े-

सूख गए झील, जमीन के भीतर पानी नहीं, आधे भारत में सूखे जैसे हालात, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/things-like-dried-lakes-no-water-inside-the-ground-half-dry-india

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम