तीज उत्सव में महिलाओं ने ली पर्यावरण बचाने की शपथ

Jul 29, 2019

तीज उत्सव में महिलाओं ने ली पर्यावरण बचाने की शपथ

इस कार्येक्रम में हुए प्रतियोगिता में अंजलि गोयल को तीज क्वीन के ख़िताब से नवाजा गया ।

अंजलि गोयल को प्रतियोगिता में तीज क्वीन के ख़िताब से नवाज़ा गया । स्नेहा को तीज क्वीन का द्वितीय पुरस्कार मिला ।इस कार्यक्रम में बबिता सिंह , दीपाली , उमा मिश्र , अंजली, मधु , रूपाली , अल्पना , पूनम , संगीता , राधा , सुनीता , प्रीति , रीना , स्नेहा, बाँबी,नेहा  नीता , ने कैट वाक करके लोगों को मुग्ध कर दिया ।

उत्थान समिति की ओर से अवंतिका कालोनी में तीज उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पर्यावरण को बचाने की शपथ ली। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को गमलों में लगे हुए पौधों का वितरण किया गया।

उत्थान समिति की महासचिव बबीता सिंह ने कहा हमें पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए। पौधारोपण के बाद उनकी देखभाल हमें अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए। समिति की ओर से सेल्फी विद ट्री प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अलावा सेल्फी लेकर पौधा लगाते हुए अपनी सेल्फी लेकर इसकी फोटो संस्था को भेजने को कहा गया। वहीं, प्रत्येक वर्षगांठ पर इस तरह पौधा लगाते हुए फोटो भेजने का संदेश दिया गया। प्रत्येक वर्ष सर्वाधिक पौधारोपण करने वाले प्रतियोगी को कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर समिति सचिव बबीता सिंह ने बताया कि अंतिम पांचवे वर्ष में जिस प्रतियोगी ने सर्वाधिक पौधारोपण किया होगा उसे पर्यावरण संरक्षक के खिताब के साथ-साथ पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस कार्यक्रम में उमा मिश्रा, दीपाली, मंजू मिश्रा आदि ने भाग लिया।

यह भी पढ़े-

'काम नहीं तो वेतन नहीं' का सिद्धांत तब लागू होगा जब नियोक्ता के किसी आदेश से कर्मचारी को काम से दूर नहीं रखा गया है सुप्रीम कोर्ट निर्णय पढ़े, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/the-principle-of-no-work-or-not-salary-will-apply-if-the-employers-order-has-not-kept-the-employee-away-from-work-supreme-court-decides-to-read

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम