दिल्ली मेट्रो के लिए बनाए जाएंगे 6 कॉरिडोर, दिल्ली सरकार, DMRC और केंद्र सरकार के बीच साइन हुआ MOU

Feb 20, 2024

Delhi Metro News : दिल्ली मेट्रो के फेज चार के तहत 6 कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. अभी 3 कॉरिडोर के लिए दिल्ली सरकार, डीएमआरसी और केंद्र सरकार के बीच एमओयू साइन हुआ है.

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. दिल्ली मेट्रो दिल्ली वालों की जान बन गई है. यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए डीएमआरसी हमेशा नई-नई सुविधा शुरू करता है. अब लोगों को और एक सौगात मिलने वाली है. मेट्रो के फेज चार के तहत छह कॉरिडोर बनाए जाने हैं. अभी इसमें से तीन मेट्रो कॉरिडोर के लिए सीएम केजरीवाल ने दिल्ली सरकार, डीएमआरसी और केंद्र सरकार के बीच एमओयू साइन करने की मंजूरी दी है. इस फैसले से मेट्रो का सफर पहले से और बेहतर होगा.

तीन कॉरिडोर को मंजूरी

डीएमआसरी फेस चार के तहत 6 कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इन तीनों कॉरिडोर की कुल लंबाई 65.202 किलोमीटर होगी, जिसमें 45 मेट्रो स्टोशनों का निर्माण किया जाएगा. सबसे पहला कॉरिडोर जनकपुरी वेस्ट से रामकृष्ण आश्रम मार्ग का है, जो 29.262 किलोमीटर होगा, जिसमें 22 मेट्रो स्टेशन होंगे. दूसरा कॉरिडोर दिल्ली एयरोसिटी से तुगलकाबाद स्टेशन तक बनेगा. जो कि 23.662 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 15 मेट्रो स्टेशन होंगे. तीसरा कॉरिडोर मजलिस पार्क से मौजपुर तक बनेगा, जो 12.318 किलोमीटर होगा और इसमें 8 स्टेशन होंगे

तीन और कॉरिडोर को जल्द मिलेगी मंजूरी

मेट्रो फेज चार के तहत 6 कॉरिडोर बनने हैं जिसमें तीन को मंजूरी मिल है. अनुमान है कि बचे हुए 3 कॉरिडोर को भी जल्द मंजूरी मिल सकती है. इसमें चौथा कॉरिडोर रिठाला से बवाना-नरेला होकर कुंडली तक बनेगा. यह 26.463 किमी लंबा होगा और इसमें 21 स्टेशन बनेंगे. पांचवा कॉरिडोर इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक 12.377 किमी लंबा होगा, जिसमें 10 स्टेशन होंगे. आखिरी छठा कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक बनाएगा जाएगा, इसकी लंबाई 8.385 किमी होगी. इसमें 8 स्टेशन होंगे.