Air India: मनीष मल्होत्रा करेंगे एयर इंडिया के लिए नई यूनिफार्म को डिजाइन
Air India Flight Crew Dress Designed by Manish Malhotra: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के पायलट्स, विमान के कर्मचारी और केबिन क्रू की यूनिफॉर्म को फेमस फैशल डिजाइनर मनीष मल्होत्रा करेंगे...
Air India Flight Crew Dress Designed by Manish Malhotra: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के पायलट्स, विमान के कर्मचारी और केबिन क्रू की यूनिफॉर्म को फेमस फैशल डिजाइनर मनीष मल्होत्रा करेंगे.
आज एयर इंडिया ने इसका आधिकारिक एलान कर दिया है और इस बात की खुशी जताई है कि मनीष मल्होत्रा जैसा सिलेब्रिटी डिजाइनर उनकी एयरलाइन के स्टाफ की यूनिफार्म डिजाइन करेगा. मनीष मल्होत्रा का नाम फैशन का पर्याय है और एयर इंडिया ने इसी लिए अपने एलान में लिखा है- Fashion takes flight
एयर इंडिया का कहना है, "एयर इंडिया ने आज केबिन क्रू, कॉकपिट क्रू, ग्राउंड और सुरक्षा कर्मचारियों सहित फ्रंटलाइन पर 10,000 से अधिक एयर इंडिया कर्मचारियों के लिए नई वर्दी डिजाइन करने के लिए प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की.
यह इस दिशा में एक और कदम है." चल रहे आधुनिकीकरण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में एयर इंडिया की नई वैश्विक ब्रांड पहचान की अभिव्यक्ति. एयर इंडिया को उम्मीद है कि वह 2023 के अंत तक अपने वर्दीधारी कर्मचारियों के लिए नया लुक पेश करना शुरू कर देगी.''