एंबुलेंस ड्राइवर का बयान, प्रशासन बताएगा कहां जाएगा मुख्तार अंसारी का शव

Mar 29, 2024

Mukhtar Ansari Death News: उत्तर प्रदेश में बाहुबली के नाम से मशहूर माफिया मुख्तार अंसारी का गुरुवार (28 मार्च) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह बांदा जेल में थे, तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्तार को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. आज के दौरना डॉक्टर ने बताया कि हमने बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें बता नहीं सके.

उनके बेटे उमर अंसारी ने अपने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की है. आज परिवार की मौजूदगी में मुख्तार के शव का पोस्टमॉर्टम हो रहा है. माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है. 5 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम कर रहा है. पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी हो रही है. पोस्टमार्टम में मुख्तार का बेटा उमर अंसारी भी मौजूद हैं. मुख्तार अंसारी के शव ले जाने वाली एंबुलेंस के ड्राइवर ने कहा कि जहां प्रशासन बोलेगा मैं शव को ले जाऊंगा. 

 

मायावती ने जताया दुख

बीएसपी चीफ मायावती ने मुख्तार अंसारी की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जांच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें. कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे.

मन्नू अंसारी ने की शांति की अपील 

मुख्तार अंसारी के भतीजे व समाजवादी पार्टी विधायक मन्नू अंसारी ने लोगों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोई भी हमदर्द हमारे दुख में शामिल है तो वो धक्का मुक्की नहीं करेगा. आप तमाशा न करें. जो हमारा हमदर्द है, वो हमारे दुख को समझेगा. 

संजय निषाद का बयान

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा, "लोग जो संदिग्ध मौत की बात कहते हैं, वो जांच का विषय है. जांच में सत्यता के आधार पर बयान करना चाहिए. आज के दिन विज्ञान पर भरोसा करना चाहिए. फॉरेंसिक रिपोर्ट पर ही विश्वास किया जा सकता है, किसी की मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

खिलेश यादव का बयान

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा "हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है. सरकारों किसी भी हालात में, किसी बंधक या क़ैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा.

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम