Bank Holidays In March 2023: मार्च में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें लिस्ट
मार्च का महीना यानी त्योहारों का महीना माना जाता है। इस महीने घर से लेकर बाजार तक हर जगह रौनक देखने ही रौनक देखने को मिलती है। यही नहीं, इस समय स्कूलों से लेकर बैंकों तक में आम महीन की अपेक्षा से ज्यादा छुट्टियां देखने मिलती हैं। बैंकों की बात की जाए तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अवकाश सूची के अनुसार फरवरी 2023 में वीकेंड की छुट्टियों को मिलाकर मार्च 2023 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक ने छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों, विदेशी बैंकों, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय बैंकों की शाखाएं RBI द्वारा आधिकारिक तौर पर अधिसूचित छुट्टियों पर बंद रहेंगी।
मार्च में इन दिनों पर बंद रहेंगे बैंक-
03 मार्च- चापचर कुट (आइजोल, मिजोरम)
05 मार्च- रविवार को बैंक बंद रहेंगे
07 मार्च- होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा (बेलापुर, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद – तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, रांची और श्रीनगर क्षेत्र)
08 मार्च- होली- धुलेटी/याओसंग दूसरा दिन (अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला,
09 मार्च- होली (पटना)
11 मार्च- दूसरा शनिवार
12 मार्च- रविवार को बैंक बंद रहेंगे
19 मार्च- रविवार को बैंक बंद रहेंगे
22 मार्च- गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/बिहार दिवस/साजिबु नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र (बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद – तेलंगाना, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, श्रीनगर)
25 मार्च- चौथा शनिवार
26 मार्च- रविवार को बैंक बंद रहेंगे
30 मार्च- श्री राम नवमी- (अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद – तेलंगाना, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, शिमला)