Bareli News: रोडवेज कंडक्टर ने वसूला खरगोश का दोगुना किराया, कार्रवाई पर हुआ सस्पेंड

Jun 24, 2024

 

Bareli News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अजब- गजब मामला सामने आया है. रोडवेज बस में खरगोश का टिकट काटना परिचालक को भारी पड़ गया है. बरेली डिपो के ARM ने जांच के बाद परिचालक को ड्यूटी से हटा दिया है. यह कार्रवाई बदायूं के पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा की शिकायत पर की गई.दोनों खरगोशों को युवक अपने साथ घर लेकर जा रह था.

Bareli News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अजब- गजब मामला सामने आया है. रोडवेज बस में खरगोश का टिकट काटना परिचालक को भारी पड़ गया है. बरेली डिपो के ARM ने जांच के बाद परिचालक को ड्यूटी से हटा दिया है. यह कार्रवाई बदायूं के पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा की शिकायत पर की गई. दोनों खरगोशों को युवक अपने साथ घर लेकर जा रह था. उसने कंडक्टर से टिकट काटने का विरोध किया तो विवाद हो गया. पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत रोडवेज अधिकारियों से की. मामले में जांच बैठाई गई है.

कंडक्टर ने काटा खरगोश का दो टिकट

पीड़ित युवक खरगोशों को लेकर रोडवेज बस के माध्यम से बदायूं जा रहा था. बस केपरिचालक ने खरगोश के दो टिकट 150 रुपये के काट दिए. इसकी शिकायत रोडवेज के आधिकारियों से की गई. इस पर बरेली डिपो के एआरएम ने जांच बैठा दी है. खरगोश का टिकट काटने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. 

दोगुना टिकट

दोगुना टिकट

टिकट नहीं लिया तो लड़ने के उताऊ हो गया कंडक्टर

दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले पारस अग्रवाल शनिवार को बरेली के कुतुबखाना से खरगोश को खरीदकर ले जा रहे थे. वह बदायूं आने के लिए बरेली रोडवज बस अड्डे पहु्ंचे और बरेली डिपो की बस में बैठे थे. उन्होंने खरगोश के बच्चे का पिंजरा गोद में रख लिया था. इसके अलावा परिचालक ने खरगोश के 75-75 रुपये के दो टिकट काट दिए. इतना ही नहीं तीसरा टिकट एक 75 रुपये का काटा जो पारस अग्रवाल का भी काटा था. पारस अग्रवान ने जब खरगोश के टिकट काटने को लेकर बस की लड़ाई करने पर उतारु हो गया है.

बस में काफी देर तक यात्री और परिचालक का विवाद होता रहा. पारस अग्रवाल ने खरगोश के टिकट काटने के बारे में अपने मित्र को इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने परिवहन नगर निगम के अधिकारियों से इसकी शिकायत कर दी. अब अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी. इस मामले में बरेली डिपो के ARS संजीव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि खरगोश के काटे गए टिकट मेरे ऑफिस में पहुंच गए हैं वह अभी बाहर हैं. ऑफिस आ कर दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा.