चुनाव से पहले हरियाणा में बड़ा दांव,सरकार ने अग्निवीरों को दिया आरक्षण

Jul 17, 2024

Agniveer Reservation In Haryana: हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले राज्य की भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा दांव चल दिया है. प्रदेश में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया गया है. इस संबंध में मीडिया को जानकारी खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दी है. उन्होंने बताया कि राज्य की तमाम भर्तियों में अग्निवीरों का आरक्षण दिया जाएगा.

Agniveer Reservation In Haryana: लोकसभा चुनाव के बाद अब देश के 3 बड़े राज्यों में विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं. इससे पहले सियासी दल और सरकार कई तरह की योजनाओं पर काम कर रहे हैं. लोकसभा के पहले सत्र में अग्निवीरों को लेकर काफी बहस हुई. उस समय ये मुद्दा राहुल गांधी ने उठाया और ये देश भर में छा गया. अब हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को साधते हुए उनके लिए आरक्षण का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में खुद CM नायब सिंह सैनी ने मीडिया को जानकारी दी है और उन्होंने बताया कि राज्य की सीधी भर्तियों में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.

बता दें 4 साल की सर्विस पूरी करने के बाद अग्निवीरों के लिए देश की तमाम फोर्स में आरक्षण और प्राथमिकता का नियम है. पहले भी कई राज्य सरकार ने अपने यहां पुलिस और अन्य विभागों में अग्निवीरों की वरीयता का ऐलान किया है. कुछ दिन पहले तमाम सुरक्षा बलों ने भी अग्निवीरों के आरक्षण को लेकर नियम  बनाने शुरू कर दिए थे.

CM नायब सिंह सैनी ने किया ऐलान

अब हरियाणा सरकार ने अग्नीवीरों का आरक्षण देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 जून 2022 को अग्निपथ योजना लागू की गई है. इस योजना के तहत अग्निवीरों को 4 साल के लिए भारतीय सेना में तैनात किया जाता है. हमारी सरकार हरियाणा में अग्निवीरों को राज्य सरकार द्वारा भर्ती किए जाने वाले कांस्टेबल, माइनिंग गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डन और एसपीओ के पदों पर सीधी भर्ती में 10% आरक्षण देने का फैलसा लिया है.