बिहार की मांग से इनकार, वित्त मंत्रालय ने बताया क्यों नहीं दे सकते स्पेशल स्टेटस?

Jul 22, 2024

Union Budget 2024: बजट सत्र से पहले बिहार के लोगों को बड़ी आशा थी कि उनके राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिल सकता है. हालांकि, भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने बिहार को स्पेशल स्टेटस देने से इनकार कर दिया है. इस संबंध में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सदन में जवाब दिया है और बताया कि बिहार की ये मांग क्यों नहीं मानी जा सकती है. आइये जानें क्या हैं इसके नियम

Union Budget 2024: आम चुनाव 2024 के दौरान और उसके बाद एक NDA के भीतर स्पेशल स्टेटस की मांग को लेकर मुद्दा काफी गरम रहा. JDU और TDP के अलग-अलग नेताओं ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए अपनी इस मांग को लेकर आवाज बुलंद रखी. रविवार को हुए ऑल पार्टी मीटिंग में भी ये मुद्दा उठाया गया. हालांकि, इसे सरकार ने नकार दिया है. आज सदन में इसे लेकर वित्त राज्यमंत्री ने जवाब पेश किया. इसमें उन्होंने बताया कि वर्तमान हालातों में बिहार को स्पेशल स्टेटस क्यों नहीं दिया जा सकता है.

बिहार को स्पेशल स्टेटस देने के लिए लंबे समय से मांग चलती रही है. JDU हो या RJD दोनों ही पार्टी इसके पक्ष में रही हैं. दबी जुबान में भाजपा के कई नेता भी ये मांग कर चुके हैं. लोकसभा चुनाव से पहले जब नीतीश कुमार ने NDA में शामिल होने का फैसला लिया तो इस बात को बल मिला. खैर अब इसपर सरकार का रुख साफ हो गया है.

यह भी पढ़ें