Byju's के सीईओ बायजू रवींद्रन की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने भेजा 9300 करोड़ का नोटिस
Byju's-ED News : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कंपनी ने सीईओ बायजू रवींद्रन को 9362.35 करोड़ रुपये का एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है. ईडी ने कंपनी को ये नोटिस विदेशी फंड से जुड़े फेमा मामले में भेजा है.
Byju's-ED News : देश की दिग्गज एडटेक सेक्टर की स्टार्टअप कंपनी Byju's लंबे समय से मुश्किलों का सामना कर रही है. कंपनी की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कंपनी ने सीईओ बायजू रवींद्रन को 9362.35 करोड़ रुपये का एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है. ईडी ने कंपनी को ये नोटिस विदेशी फंड से जुड़े फेमा मामले में भेजा है. इससे पहले ईडी ने बायजू के कई ठिकानों पर अप्रैल में छापा मारा था.
ईडी ने अप्रैल, 2023 में फेमा मामले में बायजू के तीन ठिकानों पर छापे मारे थे. इस दौरान ईडी ने कंपनी के डिजिटल डाटा सहित कई डॉक्यूमेंट्स पर जब्त किया था. ईडी के अनुसार इन डॉक्यूमेंट्स में पता चला कि कंपनी को साल 2011 से 2023 के बीच 28,000 करोड़ से अधिक का विदेशी निवेश मिला था. जांच में पता चला कि कंपनी की ओर से विदेशों में 9,754 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे.
कंपनी का बयान
ईडी की कार्रवाई पर कंपनी ने एक अपनी सफाई दी है. बायजू ने एक्स (X) पोस्ट में दावा किया कि उसे फेमा के नियमों का उल्लंघन के मामले में किसी तरह का कोई नोटिस नहीं मिला है. एडटेक चीफ ने उन रिपोर्ट को गलत बताया है जिसमें ईडी ने फेमा के तहत कथित उल्लंघनों पर कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
कब हुई Byju's की स्थापना
साल 2011 में Byju's की स्थापना हुई थी. यह कंपनी स्कूली शिक्षा और परीक्षा की तैयारी सहित अन्य सेवाएं प्रदान करती हैं. रवींद्र बायजू ने अपनी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ के साथ मिलकर की थी. यह दुनिया की सबसे मूल्यवान एजुकेशन टेक कंपनी है.