केंद्र ने 16 हाईकोर्ट न्यायाधीशों के ट्रांसफर की अधिसूचना जारी की
Source: https://hindi.livelaw.in/
केंद्र सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के अनुसार 16 हाईकोर्ट न्यायाधीशों के स्थानांतरण को अधिसूचित किया। जिन न्यायाधीशों के ट्रांसफर हुए हैं, वे इस प्रकार हैं। 1. जस्टिस एसपी केसरवानी [इलाहाबाद हाईकोर्ट से कलकत्ता हाईकोर्ट ] 2. जस्टिस राज मोहन सिंह [पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ] 3. जस्टिस नरेंद्र जी [कर्नाटक हाईकोर्ट से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ] 4. जस्टिस सुधीर सिंह [पटना हाईकोर्ट से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ] 5. जस्टिस एमवी मुरलीधरन [मणिपुर हाईकोर्ट से कलकत्ता हाईकोर्ट ] 6. जस्टिस मधुरेश प्रसाद [पटना हाईकोर्ट से कलकत्ता हाईकोर्ट ] 7. जस्टिस अरविंद सिंह सांगवान [पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट ] 8. जस्टिस अवनीश झिंगन [पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट ] 9. जस्टिस अरुण मोंगा [पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट ] 10. जस्टिस राजेंद्र कुमार-IV [इलाहाबाद हाईकोर्ट से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ] 11. जस्टिस नानी टैगिया [गुवाहाटी हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट ] 12. जस्टिस सी मानवेंद्रनाथ रॉय [आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट से गुजरात हाईकोर्ट ] 13. जस्टिस मुन्नूरी लक्ष्मण [तेलंगाना हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट ] 14. जस्टिस जी अनुपमा चक्रवर्ती [तेलंगाना हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट ] 15. जस्टिस लपिता बनर्जी (अतिरिक्त न्यायाधीश) [कलकत्ता हाईकोर्ट से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ] 16. जस्टिस दुप्पला वेंकट रमण (अतिरिक्त न्यायाधीश) [आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ]