CG Budget Session 2023: विधानसभा में उठेगा भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की हत्या का मुद्दा

Mar 02, 2023

Budget Session 2023: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की हत्या का मामला विधानसभा में गूंजेगा। भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में विधायकों द्वारा राज्य सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई है। बता दें कि एक मार्च से 24 मार्च तक चलने वाले इस बजट सत्र में सभी विधायकों ने मिलकर हर दिन स्थगन प्रस्ताव लाने को लेकर अपनी सहमति जताई है।

इसमें सबसे पहला मुद्दा टारगेट किलिंग है। भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को टारगेट बनाया जा रहा है। पिछले दिनों बस्तर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं की हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी लगातार आक्रामक है, अब इस मुद्दे को विधानसभा सदन में भी उठाने की तैयारी चल रही है।

वहीं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक दल की बैठक में यह तय हुआ है कि विधानसभा सदन में हम जनहित से जुड़े उन तमाम मुद्दों को उठाएंगे जिससे जनता परेशान है। वहीं विधायक अजय चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक दल ने संसदीय कार्यमंत्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी भेजा है। उन्होंने पिछले सत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बर्खास्तगी करने की मांग की थी।

उन्होंने कहा कि हमने अध्यक्ष से यह भी मांग की है कि विधानसभा सदन की कार्यवाही संबंधित बातचीत के लिए भी हमें वैकल्पिक व्यवस्था दी जाए। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि हम स्थगन प्रस्ताव के साथ- साथ ध्यानाकर्षण भी लगाएंगे। बता दें कि प्रदेश में अनियमित कर्मचारी, लेवी वसूली, कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार जैसे कई ज्वलंत मुद्दे हैं।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत अन्य भारतीय जनता पार्टी के विधायक मौजूद रहे।

गुरुवार तक स्थगित की गई थी कार्यवाही -

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही गुरुवार 2 मार्च तक के लिए स्‍थगित कर दी गई है। वहीं छत्‍तीसगढ़ के राज्‍यपाल विश्‍वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण 20 मिनट में समाप्‍त हुआ। सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी। वहीं नवनियुक्त राज्यपाल विश्‍वभूषण हरिचंदन ने पदभार संभालने के बाद पहली बार अभिभाषण दिया।