ChatGPT की कंपनी OpenAI ने CEO सैम ऑल्टमैन को नौकरी से निकाला, मची खलबली... जानें पूरा मामला
चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने शुक्रवार को कहा कि उसने सीईओ और को-फाउंडर ऑल्टमैन को नौकरी से निकाल दिया गया है.
Sam Altman: चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने शुक्रवार को कहा कि उसने सीईओ और को-फाउंडर ऑल्टमैन की नौकरी से छुट्टी कर दी गई है. कंपनी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसे सैम ऑल्टमैन पर अब कोई विश्वास नहीं है कि वह कंपनी को भविष्य में आगे ले जाएंगे.
मामला यह है कि 38 वर्षीय ऑल्टमैन उस वक्त चर्चाओं में आ गए जब उन्होंने चैटडीपीटी को दुनिया के सामने पेश किया था. इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट में अलग कलात्मकता है. इसके माध्यम से इंसानों की तरह कविताएं और कहानी भी लिखी जा सकती है. इसके जरिए लोग अब मुश्किल सवालों के उत्तर भी तलाश रहे हैं. इसमें गजब काल्पनिक शक्ति हैं. इसे यूज करना भी आसान है.
नौकरी से निकालने के बाद जानें ऑल्टमैन ने क्या कहा?
को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को नौकरी से निकालने के बाद उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि मुझे OpenAI में अपना हर बहुत खास रहा है. यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए उम्मीद है कि दुनिया के लिए थोड़ा परिवर्तनकारी था. सबसे ज़्यादा मुझे ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना पसंद आया. आगे क्या है इसके बारे में बाद में और भी कुछ कहना होगा.