आम आदमी को लगा बड़ा झटका, खुदरा महंगाई 6.52 फीसदी पर पहुंची

Feb 14, 2023

साल 2023 में भी आम आदमी पर से महंगाई का बोझ कम होने का नाम नहीं ले रहा है ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में खुदरा महंगाई 6 से उपर दर्ज की गई। जो दिसंबर 2022 में 5.72 फीसदी थी लेकिन जनवरी में खुदरा महंगाई 6.01 दर्ज की गई है। जिसमे अब बड़ा उछाल आया है जो अब 6.52 फीसदी पर जा पहुंची है।

जनवरी में खाने-पीने की चीजों में इजाफा देखने को मिला है जिसके चलते जनवरी में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 5.94 फीसदी दर्ज की गई साल 2022 दिसंबर में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 4.19 फीसदी थी। बता दें, जनवरी में दूध की बढ़ी हुई कीमतों का असर भी खुदरा महंगाई दर पर देखने को मिला है।

इसके अलावा दूध से बने प्रोडक्ट्स भी महंगे हो गए है दूध से बने प्रोडक्ट्स की महंगाई दर जनवरी में 8.79 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा साग-सब्जी, मीट-मछली और अंडों की महंगाई दर में भी इजाफा देखने को मिला है। जनवरी के महीने में फलों और दालों की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है। बता दें, मीट की महंगाई दर में जनवरी में 6.04 फीसदी दर्ज की गई जबकि अंडे की 8.78 फीसदी रही।

इससे पहले दिसंबर 2022 में खुदरा महंगाई दर के टोलरेंस बैंड 6 फीसदी के नीचे थे। लेकिन हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट में एक चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी की थी जिसके बाद महंगाई दर के टोलरेंस बैंड 6.50 फीसदी हो गया। लेकिन जनवरी के खुदरा महंगाई दर के आंकड़े सामने आने के बाद टोलरेंस बैंड आरबीआई के टोलरेंस बैंड से ज्यादा हो गए है।