कांग्रेस पार्टी ने चुनावी बिगुल बजने से पहले किया अपने नए नारे का ऐलान,"हाथ बदलेगा हालात"
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव आने ही वाला है जिसको देखते हुए सारी पार्टी अपनी तैयारियों में लग चुकी है. इसी बीच खबर मिल रही है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी नारे का ऐलान कर दिया है.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस पार्टा ने लोकसभा चुनाव 2024 आने से पहले ही अपने नए नारे का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने अपने चुनावी नारे का नाम ‘हाथ बदलेगा हालात’ रखा है. मिली जानकारी अनुसार कांग्रेस हमेशा बीजेपी पार्टी यानी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कई तरह के आरोप लगाकर तंज कसती रहती है. कांग्रेस का कहना है कि देश कई मामले में पिछड़ रहा है. भारत में केवल धर्म जाति के आधार पर राजनीति की जाती है. इतना ही नहीं कांग्रेस कहती है कि बीजेपी देश में नफरत फैलाने का काम करती है. जिसके बाद कांग्रेस ने अपना नया नारा दिया है.
कांग्रेस पार्टी का नया नारा
कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो न्याय यात्रा वर्तमान समय में कर रही है. जो कि अब महाराष्ट्र पहुंच गई है. इसी दौरान आज यानी शुक्रवार को महाराष्ट्र के ठाणे में राहुल गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर तंज कसा है. कई सवालों में सरकार को घेरा है, बता दें कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा कल यानी 16 मार्च को मुंबई पहुंच जाएगी. जिसके बाद आने वाले 17 मार्च को राहुल गांधी मुंबई में जनता का संबोधन करेंगे.
मुंबई की रैली में कई नेता होंगे मौजूद
जानकारी मिल रही है कि मुंबई की कांग्रेस रैली में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा फारुख अब्दुल्ला, तेजस्वी यादव, सीएम स्टालिन, उद्धव ठाकरे, नेता शरद पवार, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सहित कई अन्य नेता मौजूद रहने वाले हैं. और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जनता को संबोधित करने वाले हैं.
इन नेताओं ने नहीं दिया निमंत्रण का जवाब
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के निमंत्रण पत्र का कोई जवाब नहीं दिया है. इसके बावजूद भाकपा के महासचिव डी राजा ने भी पार्टी के निमंत्रण पर सहमति नहीं जताई है. वहीं महबूबा मुफ्ती ने इस रैली में आने का निमंत्रण स्वीकार नहीं किया है. मगर देखने वाली बात होगी कि कौन-कौन नेता कांग्रेस की इस बड़ी रैली का हिस्सा बनने मुंबई पहुंचते हैं