चार साल पहले आज ही के दिन हुआ था दिल्ली दंगा, जानिए कितनी बदले हालात

Feb 24, 2024

Delhi Riots News : उत्तर पूर्वी दिल्ली में साल 2020 में सीएए और एनआरसी कानून के विरोध में सांप्रदायिक दंगे हुए थे. आज इस घटना को पूरे चार साल हो गए हैं.

Delhi Riots : देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में चार साल पहले हिन्दू-मुस्लिम दंगे हुए थे. आज इस घटना को पूरे साल चार हो गए हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली में साल 2020 में सरकार द्वारा लाए गए संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर लोगों ने विरोध किया था. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा की आग भड़की. राजधानी में इस काननू के समर्थकों और विरोधियों की मामूली सी झड़प ने सांप्रदायिक दंगों का रूप ले लिया था. जानकारी के अनुसार 24 फरवरी 2020 को मौजपुर इलाके में यह दंगा शुरू हुआ था. जो कि दो दिनों तक चला था, इसमें 53 लोगों की जान चली गई वहीं 700 से अधिक लोग घायल हुए.

दिल्ली दंगों में उपद्रवियों ने अनगिनत घरों, दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. दोनों धर्मों के लोग एक दूसरे को देखने से भी कतराने लगे थे. दंगों का असर कई सालों देखने को मिला और इलाके में टेंशन धीरे-धीरे कम हुई. लंबे समय के बाद आम जनजीवन पटरी पर लौटा और हालात सामान्य हुए. जानकारी के अनुसार दंगा प्रभावित इलाकों के निवासी बताते हैं कि दंगों के बाद दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के मोहल्लों और गलियों में जाना बंद कर दिया था, लेकिन अब लोग एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं और सुख-दुख में शामिल भी होते हैं.

क्या है वर्तमान स्थिति

जाफराबाद और चांद बाग के बीच करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर यह दोनों इलाके उत्तर पूर्वी में पड़ते हैं, जहां पहले भीषण दंगे गुए थे. इससे दोनों समुदायों के बीच अविश्वास की खाई बन गई थी, लेकिन धीरे-धीरे दिलों की दूरी भी कम हो रही है. लोगों ने बताया कि दोनों धर्मों के लोग एक दूसरे से नाराज से अब लोग एक दूसरे से बात करते हैं. सभी की कोशिश यह रहती है कि हालात को सामान्य बनाए रखते हुए सब मिलजुल कर रहें.

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम