DM ने निभाई जिम्मेदारी...100 प्रतिशत वोटिंग के लिए दिलाई छुट्टी, फ्लाइट से आया वोटर

May 21, 2024

ललितपुर के डीएम के प्रयास से जिले में 100 प्रतिशत फीसदी मतदान हुआ , जिसको लेकर हर कोई तारीफ कर रहा है.

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के तीन बूथों पर 100 फीसदी मतदान हुआ हैं. इसका सिर्फ और सिर्फ जिला अधिकारी अक्षय त्रिपाठी की वजह से हुआ हैं. आपको बता दें, जिलाअधिकारी जिलें में 100 फीसदी वोट करने के लिए ना सिर्फ बैनर- पोस्टर लगवाए बल्कि अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वोटरों को  बूथ तक पहुंचवाने में भी पूरी मदद की. जो लोग दूसरे शहरों में रह रहे थे, उन्हें भी वोट डालने के लिए बुलाया गया. किसी को ऑफिस से छुट्टी दिलाई गई तो कोई वोटर फ्लाइट से आया.

गांवों ने रचा इतिहास 

सबसे ज्यादा वोटिंग झांसी - ललितपुर सीट के विधानसभा क्षेत्र में ही हुई. लेकिन वहीं पिछले चुनाव की तुलना में 3 फीसदी वोट कम हुआ है. वोटिंग की बात की जाए तो इस गांव ने इतिहास रच दिया है. मड़ावरा ब्लॉक के सौलदा, बुदनी नाराहट और बिरघा ब्लॉक के बम्हौरी नागल में 100 फिसदी मतदान हुआ है. दिलचस्प बात ये है कि इन गांवों के एक-एक वोटर को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए मतदानकर्मियों ने वोटर्स को बेंगलुरु और दिल्ली से बुलाया था.

बेंगलुरु से फ्लाइट से आया वोटर

सौलादा गांव में 357 मतदाता हैं. जिसमें से एक मतदाता शेर सिंह बेंगलुरु में रहते हैं. सचिव ने जब उनको वोट डालने के लिए संपर्क किया तो वो वहां से फ्लाइट पकड़कर भोपाल पहुंचे और फिर उसके बाद उन्होंने वहां से गाड़ी ली और ललितपुर पहुंचे. इसके लिए सचिव, प्रधान और अन्य लोगों ने उनकी मदद की. सौलादा गांव में तकरीबन 26 लोग थे जो जिले से बाहर रहते थे, लेकिन ये सभी वोट करने के लिए 20 मई को अपने गांव पहुंचे. 

चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी को बुलाया

सौलादा गांव के एक कर्मचारी जो दिल्ली में चुनाव डयूटी में लगे जयदीप को भी वोट करने के लिए बुलाया. जिलाअधिकारी ने उच्चाधिकारी से बात करके मतदान के लिए छुट्टी दिलवाई गई. आपको बता दें, उनकी एक दिन पहले ही चुनाव के लिए ट्रेनिंग दिलवाई. ऐसा इसलिए किया गया ताकि वो ललितपुर में वोट डालने आ सकें. जयदीप ने बम्होरी नांगल में आकर वोट डाला तो गांव के सभी 441 लोगों ने वोट डालकर 100फीसदी वोटिंग का रिकॉर्ड बनाया दिया. 

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम