किसानों का आंदोलन जारी, UAE के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, पढ़िए 15 फरवरी की बड़ी खबरें

Feb 15, 2024

Aaj Ki Taza Khabar: आज किसान केंद्र के बड़े नेताओं के साथ तीसरे दौर की बातचीत करने वाले हैं. इस बातचीत में कोई हल निकलने की संभावना है.

Aaj Ki Taza Khabar: उत्तर प्रदेश के अलावा कई इलाकों में आने वाले दिनों में मौसम बदलने वाला है. जहां अभी तक कड़कड़ीती सर्दी का सितम था वहां पर जल्द ही गर्मी दस्तक देगी. इसके साथ ही दिल्ली में किसानों के आंदोलन से पहले ही गर्मी बढ़ गई है. किसान किसी भी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. आज केंद्र ने किसान नेताओं को एक सप्ताह में तीसरे दौर की वार्ता के लिए बुलाया है. जनभावना टाइम्स पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें. 

Farmer protest: पंजाब-हरियाणा सीमा पर पुलिस के साथ झड़पों से प्रभावित हुए बिना, प्रदर्शनकारी किसानों ने आंसू गैस, पानी की बौछारों और पुलिस के साथ झड़पों के बाद रात भर "संघर्षविराम" की घोषणा करने के बाद बुधवार को दिल्ली की ओर अपना मार्च फिर से शुरू कर दिया.  सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया है कि प्रदर्शनकारी किसानों का एक समूह गुरुवार को तीन केंद्रीय मंत्रियों की एक टीम से मुलाकात कर सकता है. केंद्र ने किसान नेताओं को एक सप्ताह में तीसरे दौर की वार्ता के लिए बुलाया है.

PM Modi Qatar Visit: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर पहुंच गए हैं. इस दौरान पीएम का दोहा में लोगों ने दिल खोलकर भव्य स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के मुलाकात कर द्विपक्षीय बैठक भी की. 

Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों में आने वाले दिनों में मौसम काफी तेजी से बदलने वाला है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, कुल्लू, चंबा, किन्नौर व लाहुल-स्पीती जिलों के साथ-साथ शिमला, सिरमौर व मंडी जिलों के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी वर्षा और हिमपात का अलर्ट जारी किया गया है.चंबा, कांगड़ा व कुल्लू जिलों में कुछ हिस्सों में आंधी के साथ आसमानी बिजली गिरने की संभावना रहेगी. इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट होगी .

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम