अबू धाबी में आज पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे ये शुभ कार्य
PM Modi in Abu Dhabi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबू धाबी की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, यूएई की यात्रा पीएम की 7वीं यात्रा है. वहीं पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शेख मोहम्मद के साथ अपनी पहली मुलाकात को यादगार बताया है.
PM Modi in Abu Dhabi: पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर बीते दिन मंगलवार को यूएई पहुंचे, जहां आज यानी 14 फरवरी को पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. दरअसल पीएम शाम 5 से 6 के बीच अपने हाथों से इस शुभ कार्य को करने वाले हैं. इस मंदिर का नाम बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) रखा गया है, जो पत्थरों से बना पहला मंदिर हिंदू समुदाय को समर्पित होगा.
बता दें कि साल 2022 के दिसंबर में बीएपीएस स्वामी ने खुद पीएम मोदी के आवास पर जाकर इस कार्य के लिए न्योता दिया था. वहीं पीएम मोदी आज विश्व शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं की सभा को भी संबोधित करने वाले हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बीएपीएस मंदिर को लगभग 27 एकड़ में बनाया गया है. साल 2019 से ही इसका निर्माण कार्य जारी हो गया था, जिसके लिए यूएई सरकार द्वारा जमीन दी गई थी. वहीं बीते मंगलवार को अबू धाबी पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि, ये मंदिर भारत के लिए राष्ट्रपति की आत्मीयता के साथ यूएई के आने वाले भविष्य के लिए बेहतर साबित होगा. दरअसल बीएपीएस मंदिर को दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल रहबा के नजदीक अबू मुरीखाह में बनाया गया है.
पीएम का यूएई में बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई में दिए अपने बयान में कहा कि, "बीएपीएस मंदिर का निर्माण राष्ट्रपति के सहयोग के बिना संभव नहीं था." साथ ही पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शेख मोहम्मद के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र भी किया. आगे बताया कि, यूएई अब भारत का तीसरा व्यापार है. आज के समय में हर भारतीय की सोच है कि, साल 2047 तक भारत एक विसकिस राष्ट्र बने. क्योंकि हमारा देश आर्थिक वृद्धि की तरफ लगातार बढ़ रहा है.
इतना ही नहीं पीएम ने साल 2015 में किए अपनी यूएई की यात्रा को याद करते हुए बताया कि, उस वक्त वह केंद्र सरकार में नए थे. जबकि यूएई की यात्रा तीन दशकों में किसी भारतीय पीएम की पहली यात्रा थी. उस समय से अब तक ये मेरी 7वीं यात्रा है. पीएम ने कहा मैं यूएई सरकार को दिल से आभार व्यक्त करता हूं. जिन्होंने मुझे यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से भी सम्मानित किया है.