गांधर्व द्वारा गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के उपलक्ष में विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया !
गंधर्व संगीत महाविद्यालय के सचिव तरुण गोयल ने बताया कि गांधर्व द्वारा गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के उपलक्ष में विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया !
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती जी सुजाता ,कंचन शर्मा , नितिन नेहरा सभी शिक्षकों का सहयोग रहा , मंच संचालन सुशील कुमार ने किया !
सांस्कृतिक कार्यक्रम :-
1 - गायन :-?
सरस्वती वंदना - नव्या सिंह ,
ए मेरे वतन के लोगों एवं तुम आशा विश्वास हमारे - रितु शर्मा , हे शारदे मां - काशवी , संदेशे आते हैं - सूरज कांत , ए वतन मेरे वतन - जया दास , मेरा कर्मा तू- एंजेल पासी , सलाम उन शहीदों को - अनंत कश्यप , जीतेगा जीतेगा इंडिया जीतेगा - पुण्यश्रवण शर्मा , छोड़ो कल की बातें - शिवि वाजपेई आदि इन सभी विद्यार्थियो की गायन प्रस्तुति से श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए !
2 - नृत्य :-?
राधे ब्रिज - उर्वशी महेडिया , ए वतन - रेहल सिंह , ओ देश मेरे - वैष्णवी सिंह , तेरी मिट्टी - शिवि वाजपेई , मोहे रंग दो लाल - साक्षी सिंह , महाभारत का शीर्षक गीत - अमायरा , श्री कृष्ण गोविंद - आराध्य मलिक , एल्बम गीत -- आरंभ है प्रचंड - खुशी भटनागर , रिमिक्स - अनाया गुप्ता , सरस्वती श्लोका - साक्षी एवं आदया गर्ग , सरस्वती वंदना - सानवी एवं मानवी गर्ग , मां सरस्वती शारदे - नव्या त्यागी , वंदे मातरम सानवी एवं नव्या त्यागी , बंदेया रे बंदेया - अमायरा चौधरी आदि इन सभी विद्यार्थियो ने नृत्य प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समा बांध दिया !
सभी दर्शकों , अभिभावकों , एवम अतिथियो ने सभी विद्यार्थियो को अपना आशीर्वाद दिया !