दिल्ली-एनसीआर में रात से हो रही झमाझम बारिश, फिर से बढ़ेगी ठंड

Feb 20, 2024

Rain In Delhi-NCR : राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में बीती रात से झमाझम बारिश हो रही है. अचानक मौसम बदलने से दिल्ली के तापमान में गिरावट देखने को मिली.

Delhi-NCR Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, यूपी समेत देश के कई राज्यों में ठंड लगभग खत्म होने को है. तेज धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अब दिल्ली में अचानक मौसम ने करवट ली है. सोमवार की रात से दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है. मंगलवार 20 फरवरी को दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में तड़के बारिश से मौसम में बदलाव देखने को मिला. इससे ठिठुरन एक बार फिर बढ़ गई है. वहीं उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई.

IMD ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि मंगलवार को दिन में और बारिश हो सकती है. राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास की जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने से ठंड अचानक बढ़ गई है. ऐसा माना जा रहा है कि बारिश की वजह से ठंड फिर से बढ़ सकती है. आपको बता दें कि दिल्ली में बारिश के साथ हवाएं भी चल रही हैं. आईएमडी के मुताबिक कुरूक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, राजौंद, रोहतक, चरखी दादरी, दिल्ली-एनसीआर कई इलाकों में हल्की बारिश व बूंदाबूंदी हो रही है और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है.

कल भी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भी बारिश होने की संभावना है. राजधानी में 21 फरवरी को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. कल अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं 22 फरवरी को भी आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाएं रहेंगे. लेकिन 23 फरवरी को मौसम साफ हो जाएगा और धूप खिलेगी.

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम