PM मोदी के 45 घंटे में ध्यान साधना में होने से सातवें चरण पर कितना पड़ेगा असर, 6 प्वाइंट से समझें

May 31, 2024

Lok sabha Election 2024: देशभर में अब तक छह चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है तो वहीं 1 जून यानी शनिवार को सातवें चरण का चुनाव होना बाकी है.

Lok sabha Election 2024: देशभर में अब तक छह चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है तो वहीं 1 जून यानी शनिवार को सातवें चरण का चुनाव होना बाकी है. लेकिन सातवें चरण के चुनाव से पहले पीएम मोदी 45 घंटे के ध्यान साधना में लग गए है जो कि काफी सुर्खियों में बना हुआ है.

इस बीच अब आखिरी चरण के चुनाव से पहले यह मामला सोशल मीडिया में पीएम मोदी का वीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भागवा रंग के कपड़े पहन कर ध्यान साधना में लगे हुए है. साथ ही इस दौरान वो मंत्र का जाप करते हुए नजर भी आ रहे हैं. तो आइए अब जानते हैं कि पीएम मोदी के इस ध्यान साधना में आखिरी चरण में कितना असर पड़ेगा.

 पीएम मोदी के इस ध्यान साधना की बात करें तो चुनावी शोर के थामते ही मोदी ने कन्याकुमारी के प्रसिद्ध विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में ध्यान के लिए पहुंच गए. जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था. उनके इस साधना काशी में वोटरों की संख्या बढ़ सकती है?

 सातवें चरण में बंगाल की 9 सीटों पर चुनाव हो रहा है, भले ही वो कन्याकुमारी में क्यों ना इसका असर बंगाल पर पड़ेगा. विवेकानंद बंगाल से जुड़े हैं. ऐसे में जरूर इसका असर उन्हें देखने को मिलेगा. 

 वहीं विपक्ष पीएम मोदी द्वारा कन्याकुमारी में 45 घंटे की ध्यान साधना निशाना बनाते हुए कहा कि,  'प्रधानमंत्री वहां पर ध्यान लगाने नहीं बल्कि फोटो और फिल्म बनवाने गए हैं . पिछली बार उन्हें गुफा में फोटो क्लिक कराई थी . हम आग्रह करते हैं कि अगर आप ध्यान लगाने जा रहे हैं तो ऐसी चीज़े लेकर ना, जिससे वहां बाधा उत्पन्न हो .'

  1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के ध्यान में कार्यक्रम का राजनीतिक विरोध किया जा रहा है. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा सहित सभी इंतजाम पूरे कर लिये गये हैं. प्रख्यात हिंदू संत (विवेकानंद) के नाम पर बना यह स्मारक समुद्र के मध्य में स्थित है.

➤ वहीं साल 2019 की बात करें तो लोकसभा का चुनाव प्रचार समाप्त होते ही पीएम मोदी ने केदारनाथ गुफा में भी इस ध्यान लगाया था.जिसके बाद पांच साल तक भाजपा ने राज किया वहीं अब साल 2024 में पीएम मोदी  कन्याकुमारी में 45 घंटे की ध्यान साधना में लीन है इसको लेकर सोशल मीडिया के मुताबिक कयास लगाया जा रहा है कि आएगा तो मोदी ही?

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम