I.N.D.I.A: इंडिया गठबंधन में कल से होगा सीटों का बंटवारा, सलमान खुर्शीद ने रखी अपनी बात

Jan 05, 2024

I.N.D.I.A: इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर सलमान खुर्शीद ने अपनी बात रखी है. उनका कहना है कि,जिस प्रकार से लोग अपनी सुविधा के मुताबिक हमें वक्त देते रहेंगे हम इस मुद्दे पर बात आगे बढ़ाते रहेंगे

.I.N.D.I.A: लोकसभा चुनाव में अब केवल कुछ ही महीने शेष रह गए हैं, इस बीच इंडिया गठबंधन सीट का बंटवारा एक अहम मुद्दा है. दरअसल इसमें कांग्रेस पार्टी को कितनी सीट मिलती है, ये देखने वाली बात होगी. इसी बीच इंडिया गठबंधन समिति के सदस्य सलमान खुर्शीद ने सीट के बंटवारे को लेकर पार्टी के विचार बताएं हैं. उनका कहना है कि, आम आदमी पार्टी (आप) एवं जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) संग मिलकर रविवार यानी 07 जनवरी को सीट बंटवारे को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा

सलमान खुर्शीद का बयान

मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खुर्शीद ने बताया कि, सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा रविवार यानी 7 जनवरी को शुरू हो जाएगी. जबकि इसकी शुरुआत राजधानी दिल्ली से कर दी जाएगी, जिस प्रकार से लोग अपनी सुविधा के मुताबिक हमें वक्त देते रहेंगे हम इस मुद्दे पर बात आगे बढ़ाते रहेंगे.

 

उनका कहना है कि, “पार्टी के नेतृत्व ने हमें जानकारी दी है कि, कांग्रेस अपनी पार्टी के साथियों से क्या उम्मीद रखती है. जिसके बाद हमें समझ आएगा कि, हम आपस में मेल खाते हैं या नहीं और हमें किस स्थान पर नेगोशिएट करना है. ये सारी बातें जब मिलेंगे साफ हो जाएंगी.”

इंडिया गठबंधन का पंजाब में हाल

पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ सीट बंटवारे को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री का कहना है कि,“हमने पंजाब राज्य को लेकर पार्टी के नेतृत्व संग विचार विमर्श किया ही नहीं है. हमें फिलहाल इस बात पर चुप रहने को कहा गया है. वहीं यह किया जा सकता है कि, दूसरी पार्टियों के साथ विचार विमर्श करके मुद्दे पर अपनी बात रखी जाए. प्रदेश में अभी कुछ दिक्कत चल रही है, इसके निवारण के लिए कांग्रेस नेतृत्व से बात करके ही इनको दूर किया जा सकता है.

कांग्रेस की क्या होगी रणनीति

इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर सलमान खुर्शीद ने अपनी बात रखी है. “हर राज्य में फॉर्मूला अलग-अलग होगा क्योंकि प्रत्येक स्थानों पर जमीनी हकीकत कुछ और है. हम किसी भी पार्टियों के बारे में कुछ भी नहीं कह सकते हैं. इन बातों का ध्यान उनके मन में भी होना चाहिए कि, 2024 के चुनाव के बाद भी जीवन है. मगर हां 2024 महत्वपूर्ण है, वहीं हम 2024 में दुकान बंद नहीं कर रहे. हमें उम्मीद है कि हम अपनी साथी पार्टियों के साथ केंद्र में सरकार बनाएंगे. इसके लिए हर पार्टी को आगे बढ़ने की जरूरत है.

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम