'एक चपेड़ पड़ेगी तो....' भरी सभा में कंगना ने किसको दी धमकी?

May 22, 2024

Lok Sabha Election 2024: कंगना रनौत अपने अटपटे बयानों के लिए अक्सर विवादों में पड़ जाती हैं. हाल ही में उन्होंने प्रचार के दौरान कुछ ऐसा बोल दिया जिससे वो एक बार फिर से घिरती नजर आ रही हैं.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा इलेक्शन 2024 में कंगना अपने लिए काफी जोरो शोरों से प्रचार करती दिख रही हैं. हाल ही में एक रैली के दौरान कंगना ने फिर से कुछ ऐसा बोले दिया जिससे विवाद बढ़ सकता है. कंगना कांग्रेस उम्मीदवार पर जमकर बरसती नजर आईं, जहां पर उन्होंने अपोजिशन लीडर को चपेड़ मारने की बात तक कर डाली. 

अपनी योग्यता से बनाई पहचान- कंगना

कंगना ने विक्रमादित्य पर हमला बोलते हुए कहा विरासत में मिली ताकत और अर्जित की हुई पहचान के बारे में फर्क समझाते हुए कहा कि ''विक्रमादित्य मुझे अपवित्र कहते हैं उनके मुताबिक मैंने फिल्मों में काम किया है तो मैं अपवित्र हूं. मैने तो अपनी योग्यता से सब कमाया, इसी से 4 नेशनल अवॉर्ड और पद्म श्री पाया है.'' विक्रमादित्य हमला बोलते हुए कंगना ने आगे कहा कि ''वो जमानत पर बाहर हैं, और अपने पिता के नाम पर वोट मांगते हैं अगर अपने नाम पहर मांगे तो उनकी जमानत जब्त हो सकती है.''

 

चपेड़ पड़ी को सब भूल जाएंगे- कंगना

विक्रमादित्य पर बरसते हुए कंगना ने कहा कि वो कहते हैं कि जिस मंदिर में जाऊं उसको साफ करने की बात करते हैं. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस को खुली चुनौती देते हुए कहा कि ''ये कांग्रेसी हिमाचल की लड़कियों का रेट पूछते हैं, अगर ये चंपू लोग कहीं पर मिल जाएं तो इनको थप्पड़ मारो.'' कंगना ने कहा कि अगर पहाड़ी लड़की का एक चपेड़ पड़ गया तो ये लोग सब्जियों का रेट पूछना भी भूल जाएंगे.''

कंगना ने जयराम ठाकुर को लेकर कहा कि उन्होंने कभी अपनी मर्यादा पार नहीं की लेकिन विक्रमादित्य जयराम जी का अपमान करते हैं. कंगना ने कहा कि 4 जून को इनको जोरदार तमाचा पड़ना चाहिए, ताकि ये किसी का अपमान करने का ना सोच सकें.