J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एक आतंकी ढेर

Feb 28, 2023

J&K Encounter: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में मंगलवार की सुबह सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। इस दौरान सेना के दो जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों ने खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकवादियों का पता लगाया था। जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार, पुलवामा जिले के पदगामपोरा अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर तलाश शुरू कर दी।

वहीं क्षेत्र में घेराव करने के बाद पुलिस और सेना के जवान आतंकियों के ठिकाने पर पहुंच गए। फिर यहां मुठभेड़ शुरू हो गई। इसके बाद कश्मीर जोन पुलिस ने मंगलवार को ट्वीट कर इस एनकाउंटर की जानकारी दी। इसमें बताया गया कि सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर किया है। वहीं इस एनकाउंटर में दो जवान घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने मौके से आतंकवादी के शव को बरामद किया है। इसके साथ ही इस मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है ताकि घाटी में और छिपे हुए आतंकियों की तलाश की जा सके। सेना के जवानों और पुलिस ने चप्पे चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी हुई है। साथ ही इस एनकाउंटर के पुलिस ने गश्त को भी बढ़ा दिया है।

भारतीय सेना के जवान लगातार आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दे रहे है। सुरक्षाबल आतंकियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरने का काम बखूबी कर रहे है। सोमवार देर रात हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर किया है।

गौरतलब है कि बीते 26 फरवरी को आतंकियों ने साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही पुलिस पूरे इलाके में सक्रिय थी और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही थी। साथ ही सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान आरंभ किया था।