King Wangchuk: भूटान के राजा वांगचुक करेंगे भारत की यात्रा, PM मोदी से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर होगी चर्चा

Nov 03, 2023

भूटान के राजा की असम के साथ दिल्ली और महाराष्ट्र की यात्रा भी होगी. दिल्ली की यात्रा के दौरान वांगचुक की मुलाकात पीएम मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से होगी.

Bhutan King India Visit: चीन के साथ सीमा विवाद पर सहमति बनने के बाद भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक की भारत में यात्रा अहम मानी जा रही है, क्योंकि भारत और चीन के साथ भी सीमा विवाद काफी पुराना है. वांगचुक आठ दिवसीय दौरे के लिए आज (3 नंवबर) असम पहुंचेंगे. असम में उनका तीन दिनों तक प्रवास रहेगा. 

भूटान के राजा की असम के साथ दिल्ली और महाराष्ट्र की यात्रा भी होगी. दिल्ली की यात्रा के दौरान वांगचुक की मुलाकात पीएम मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से होगी. विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि 3 से 10 नवंबर तक भूटान के राजा भारत के दौरे पर होंगे. इस दौरान द्विपक्षीय और अन्य क्षेत्रों पर बातचीत हो सकती है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा कि भविष्य में भारत-भूटान के रिश्ते कैसे होंगे इसको लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. 

चीन और भूटान के बीच सीमा विवाद का होगा निपटारा 

बता दें कि 23 अक्टूबर को चीन और भूटान के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात हुई और दोनों की बीच इस बात की सहमति बनी है कि सीमा विवाद जल्दी ही निपटा लिया जाएगा. अब भारतीय विशेषज्ञों का मानना है कि इस निपटारे से भारत के दीर्घकालिक असर पड़ सकता है और इस दौरान नेपाल के राजा की भारत यात्रा को भी अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि भूटान-भारत के बीच सीमा पर भी बातचीत हो सकती है और जल्द ही इसके हल निकलने सहमति बन सकती है. 

चीन, भूटान के साथ बनाएगा दीर्घकालीन रिश्ते 

चीन ने भूटान के साथ संबंधों को लेकर स्पष्ट कहा है कि भूटान के साथ दीर्घकालिक कूटनीतिक संबंध स्थापित करने के पक्ष में है. अभी तक इंटरनेशनल लेवल पर भूटान अपने हित भारत के साथ जोड़कर देखता रहा है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि चीन, भूटान को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए हर संभव कोशिश में लगा हुआ है. चीन अपने पड़ोसी देश से विवाद सुलझाकर अपनी अन्य योजनाओं का रास्ता खोलने में लगा हुआ है. चीन के साथ भूटान में जो सीमा विवाद पर बातचीत चली है, उसमें डोकलाम विवाद भी शामिल है. 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम