Kisan Andolan: आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, हाईकोर्ट ने भीड़ को लेकर पंजाब सरकार को दिए ये निर्देश

Feb 21, 2024

Kisan Andolan: पंजाब–हरियाणा हाईकोर्ट ने किसानों के प्रदर्शन के तरीके पर आपत्ति जताई. प्रदर्शनकारियों को बड़ी संख्या में क्यों इकट्ठा होने जा रहा है. साथ ही पंजाब सरकार को निर्देश दिए हैं कि लोग बड़ी संख्या में एकत्र न हो पाएं.

Kisan Andolan: किसानों ने दिल्ली कूच की तैयारी कर ली है, बॉर्डर पर जेसीबी और पोकलेन मशीन पहुंची है बैरिकेडिंग तोड़कर मिट्टी की बोरियां डालकर ट्रैक्टर निकालने की तैयारी हो रही है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने किसानों के प्रदर्शन के तरीके पर आपत्ति जताते हुए कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत राजमार्ग पर टैक्टर- ट्रॉलियों का उपयोग नहीं किया जा सकता है, लेकिन किसान इन पर अमृतसर से दिल्ली तक यात्रा कर रहे हैं. सभी अपने अधिकारों के बारे में जानते हैं लेकिन सांविधानिक कर्तव्य भी हैं, उन्हें क्यों भूल जाते हैं. हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि प्रदर्शनकारियों को बड़ी संख्या में क्यों इकट्ठा होने दिया जा रहा है.

आज सुबह 11 बजे कूच करेंगे किसान

चंडीगढ़ न्यूनतम समर्थन मूल्य की गांरटी पर केंद्र के प्रस्ताव को खारिज करने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान बुधवार यानी आज सुबह 11 बजे कूच करेंगे. इसके लिए वे सीमा पर बुलडोजर, हाइड्रोलिक क्रेन, बुलेटप्रूफ पोकलेन जैसी भारी मशीनों के साथ जुट गए हैं. आंसू गैस के गोलों से बचाव के लिए बड़ी संख्या में मास्क भी प्रयोग किए जा रहे हैं.

घायल हुए कई पुलिसकर्मी

डीजीपी पंजाब के निर्देशों पर किसानों को शंभू बॉर्डर की तरफ भारी वाहन और जेसीबी ले जाते समय रोकने के दौरान शंभू थाना के एसएचओ और एक अन्य अधिकारी जख्मी हो गए हैं.पटियाला शंभू थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अमन पाल सिंह विर्क और मोहाली के एसपी जगविंदर सिंह चीमा जख्मी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया है. अधिकारियों ने शंभऊ बॉर्डर से करीब 5 किलोमीटर पहले नाकाबंदी की थी, जहां पर थाना प्रभारी अमनपाल सिंह विर्क के घुटनों पर चोट लग गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.