Lok Sabha Election 2024: वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा, उपद्रवियों ने पानी में फेंका EVM और वीवीपैट मशीन

Jun 01, 2024

Violence in West Bengal: लोकसभा चुनाव के लिए सातवें चरण का वोटिंग जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबर सामने आई है. यहां वोटिंग के दौरान लोगों ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया.

Violence in West Bengal:  लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग जारी है. इस बीच बंगाल से हंगामे की खबर सामने आई है. पश्चिम बंगाल में सातवें चरण के मतदान के दौरान कई जगहों पर झड़प देखने को मिली है. जयनगर लोकसभा सीट के कुलटाली में वोट देने जाने से रोके जाने पर नाराज ग्रामीणों ने मतदान केंद्र से ईवीएम ले जाकर तलाब में फेंक दिया.

बीजेपी प्रत्याशी ने मीडिया से कहा कि, गांव की महिलाएं बूथ नंबर 41 और 42 पर एजेंटों को बैठने से रोकने पर इकट्ठा हो गई. उनके क्लेम एजेंटों को बैठने की अनुमति दी जाए लेकिन सत्ता पक्ष ने रोक दिया और एजेंटों को बैठने नहीं दिया. इसलिए सभी महिलाओं ने एकजूट होकर ईवीएम को पानी में फेंक दिया.

पश्चिम बंगाल में उपद्रवियों ने पानी में फेंका और EVM और वीवीपैट

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में बूथ संख्या 40, 41 पर भीड़ द्वारा कथित तौर पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया गया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मतदाताओं को कथित तौर पर टीएमसी समर्थकों ने धमकी दी है. इससे भीड़ उत्तेजित हो गई और ईवीएम को तालाब में फेंक दिया.

जादवपुर में टीएमसी समर्थकों पर लगा बमबाजी का आरोप

पश्चिम बंगाल के जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भांगर के सतुलिया इलाके में टीएमसी पर आईएसएप और सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर बम से हमला करने का आरोप लगा है. इस घटना के दौरान कई आईएसएफ कर्मी के घायल होने की खबर सामने आई है. बूथ से भीड़ को हटाने के लिए सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़ा है.

 

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम