LPG Price Hike : होली से पहले आम आदमी को झटका, 50 रुपये महंगा हुआ घरेलू LPG सिलेंडर
देश में महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। सब्जियों, फलों, दालों, दूध समेत कई खाद्य सामग्री के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों बाद ही देश में होली का पाव त्यौहार मनाया जाएगा। जिसक तैयारी अभी से शुरू हो गई है। लेकिन होली से पहले देश की आम जनता को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल मार्च के पहले ही दिन यानी 1 मार्च 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर महंगा हो गया है। जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा और साथ ही उनके घर का बजट भी बिगड़ सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले 1 जुलाई को बढ़े थे।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है। यानी अब ये सिलेंडर आपको 1103 रुपये प्रति सिलेंडर के दाम पर मिलेगा। जोकि पहले 1053 रुपये में मिलता था। आपको बता दें कि होली से पहले यह खबर देश की आम जनता को निराश करने वाली है।
कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ महंगा
कमर्शियल सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। यह सिलेंडर अब 350 रुपये महंगा हो गया है। जिसके बाद आज से आपको कमर्शियल सिलेंडर 2119.50 रुपये की कीमत पर मिलेगा। आपको बता दें कि सिलेंडर की बढ़ी कीमते आज से ही ही लागू हो जाएंगी।
अलग-अलग राज्यों में एलपीजी सिलेंडर का दाम
देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत आज से ही लागू हो जाएगी। इनमें दिल्ली में घरेली एलपीजी सिलेंडर 1053 रुये की जगह 1103 रुपये में मिलेगा। मुंबई में ये सिलेंडर आपको 1102.50 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में 1079 रुपये से बढ़कर 1129 रुपये और चेन्नई में घरेली एलपीजी सिलेंडर 1068.50 रुपये से बढ़कर 118.50 रुपये का हो गया है।
कमर्शियल सिलेंडर के की बढ़ी कीमतें
दिल्ली में आज से कमर्शियल सिलेंडर 1769 रुपये से बढ़कर 2119.50 रुपये में मिलेगा। मंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1721 रुपये से बढकर 2071.50 रुपये, कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1869 से बढ़कर 2219.50 रुपये और चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1917 रुपये से बढ़कर 2267.50 रुपये की कीमत में मिलेगा।lpg hiked