Manipur Case: सेना के अधिकारी का दिन-दहाड़े हुआ अपहरण, आस-पास के इलाके में मची सनसनी

Mar 08, 2024

Manipur Crime: मणिपुर में जूनियर कमीशंड ऑफिसर के घर के अंदर घुस कर उनका अपहरण कर लिया जाता है, वहीं ये राज्य की चौथी ऐसी घटना है. 

Manipur Crime: एक सेना अधिकारी के घर के अंदर जाकर उनका अपहरण कर लिया जाता है. जिसके बाद आस-पास के इलाके में सनसनी फैल जाती है. दरअसल ये मामला मणिपुर का है, जहां दिन दहाड़ें अधिकारी का घर से ही अपहरण कर लिया जाता है. मणिपुर हिंसा का मामला अभी खत्म ही हुआ कि राज्य के अंदर इस तरह की चौथी घटना है. बता दें कि थौबल जिला निवासी कोनसम खेड़ा सिंह जो कि एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर हैं. जिनका अपहरण सुबह 9 बजे कर लिया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ अज्ञात लोग अचानक घर के अंदर आकर उन्हें जबरदस्ती कार के अंदर बैठा के साथ ले जाते हैं.

इस घटना की जानकारी मिलते ही मौजूदा स्थल पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने उनको आस-पास के इलाके में खोजने की कोशिश की. इस कार्य के लिए पूरे इलाके को पुलिस प्रशासन की तरफ से घेर लिया गया है. वहीं जांच कर रहे अफसरों के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग 102 पर सारे वाहनों की जांच की जा रही है. मगर अब तक अपहरण करने वाले लोगों का पता नहीं चल पाया है. इतना ही नहीं पैसों की मांग के लिए किसी तरह का कॉल या मैसेज नहीं आया है. साथ ही उनका कहना है कि, अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि, जूनियर कमीशंड ऑफिसर के अपहरण करने की असली वजह क्या है? फिलहाल मामले की पूरी जांच की जा रही है. 

आपको बता दें कि, इससे पहले भी मणिपुर के अंदर इस तरह की तीन घटनाओं को अंजाम दे दिया गया है. मणिपुर हिंसा के बाद ड्यूटी पर तैनात सैनिक को निशाना बना लिया गया है. जिसमें सबसे पहले असम रेजिमेंट के एक पूर्व सैनिक सर्टो थांगथांग कोम का नाम है. दरअसल इस घटना को अंजाम साल 2023 के सितंबर में दिया गया था. वहीं छानबीन के बाद पूर्व सैनिक का शव बरामद हुआ था.