ESIC डायरेक्टर नरेन्द्र मोहन ओझा के साथ "लॉ ऑफ़ लेबर" एडवाइजर्स एसोसिएशन उ प्र की बैठक
आज कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के साथ "लॉ ऑफ़ लेबर" एडवाइजर्स एसोसिएशन उ प्र की एक बैठक हुई जिसमे ESIC में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। एसोसिएशन ने साइट न चलने की समस्या से ESIC डायरेक्टर नरेन्द्र मोहन ओझा से बताई। तथा कर्मचारियों के ESIC नंबर को आधार से लिंक करने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। डायरेक्टर नरेन्द्र ओझा ने सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और उनके जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया तथा अपने अधिकारियों को भी तुरन्त आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सभी कर्मचारियों को अपना ESIC नंबर को आधार से लिंक करना अनिवार्य होने जा रहा है जिसके बाद उन कर्मचारियों को ESIC का लाभ नहीं मिलेगा जिनके जिस नंबर आधार से लिंक नहीं हैं। अतः सभी नियोक्ताओं को तुरंत अपने सभी कर्मचारियों के ESIC नंबर को आधार से लिंक करवाना होगा और यदि किसी को कोई समस्या आ रही है तो ESIC विभाग उसका पूरा सहयोग करेगा। इस बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, चेयरमैन आर सी माथुर, वाइस चेयरमैन आई एस वर्मा, उप निदेशक ESIC आशुतोष गिरी, पियूष जोशी, शिव गुप्ता, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ एस एस उपाध्याय, प्रवीण श्रीवास्तव, वीरेंद्र चौधरी, निरंजन गुप्ता, ओ पी व्यास, योगेश कुमार, शुभ्रांशु शेखर, आर के पाल, राज सिंह, दमयंती देवी, टी के वर्मा, रवि श्रीवास्तव, अक्षयबर सिंह, इत्यादि तमाम लोग मौजूद थे।