कल शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, 3.0 कैबिनेट में किन चेहरों को मिलेगी जगह?

Jun 08, 2024

नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले उनकी तीसरी कैबिनेट को लेकर चर्चा होने लगी है. जानिए किस तरह हो सकता है की मोदी का मंत्रिमंडल.

Modi Cabinet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मई की शीम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. यह प्रोग्राम रविवार की शाम 7 बजकर 15 मिनट शुरू होगा. शुक्रवार को हुई एनडीए की मीटिंग में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. इस दौरान टीडीपी चीफ चंद्र बाबू नायडू, JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार और चिराग पासवान समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे. पीएम के शपथ से पहले उनकी कैबिनेट को लेकर चर्चा तेज हो गई है. लोग जानना चाह रहे हैं कि मोदी 3.0 में किन चेहरों को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी.

यूपी से होगी भारी कटौती:

NDA पर नजर डालें तो सहयोगी तेलगु देशम पार्टी (TDP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कई बड़े चेहरों की जगह पक्की मानी जा रही है. टीडीपी और जेडीयू को लेकर कहा जा रहा है कि इनके मंत्रियों को केंद्र में बड़े मंत्रालय मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मंत्रियों की तादाद कम होना तय माना जा रहा है. क्योंकि पिछले चुनाव में यूपी से भाजपा की 62 सीटें थे लेकिन इस बार सिर्फ 33 सीटें ही मिल पाईं. 

इनके अलावा अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल और राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी के खाते में भी एक-एक मंत्रालय आ सकता है. साथ ही महेंद्रनाथ पांडे और अजय मिश्रा टेनी को चुनाव में मिली हार के बाद उनकी जगह पर कैबिनेट में उत्तर प्रदेश से नए ब्राह्मण चेहरों को जगह मिल सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जितिन प्रसाद, जो अभी योगी सरकार में मंत्री हैं उन्हें भी मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के दो उपमुख्यमंत्रियों में से किसी एक को भी मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनाया जा सकता है. 

दलित चेहरे:

कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में दलितों को साधने के मकसद से दो चेहरों को जगह मिल सकती है. दो बड़े चेहरों की बात करें तो आगरा से जीतने वाले एसपी सिंह बघेल और हाथरस से जीत हासिल करने वाले अनूप वाल्मीकि को मौका मिल सकता है.