NIA Team Attacked: NIA team attacked in East Medinipur, Bengal, one officer injured
Fatehpur News: उत्तरप्रदेश के फ़तेहपुर से गंभीर मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक यहां एक बीएम की छात्रा ने शोहदों से परेशान हो कर आत्महत्या कर ली है.
Fatehpur News: उत्तरप्रदेश के फ़तेहपुर से एक छात्रा की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. गुरुवार को खखरेरू थाना क्षेत्र स्थित बरैचा गांव में कोतवाली थाना क्षेत्र के खासमउ गांव की निवासी एक 21 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. इस मामले में मृत छात्रा के पिता ने गांव के दो लोगों पर बेटी को मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है.
मृत छात्रा के पिता ने इस मामलो के लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
खासमउ निवासी रामशंकर तिवारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को गांव के दो लड़कों द्वारा मानसिक प्रताड़ना किया जा रहा था. प्रताड़ित होकर बेटी ने खखरेरू थाना क्षेत्र के बरैचा गांव में स्थित अपनी बुआ के घर में फांसी लगाकर जान दे दी. मृत छात्रा के पिता ने अपने पड़ोस के 2 लड़के अंकित तिवारी और अनुज तिवारी पर आरोप लगाया है. इन दोनों युवकों पर उनकी बेटी पर चारित्रिक लक्षण व झूठी अफवाह उड़ाने का आरोप लगाया गया है.
कोर्ट मैरिज करने की उड़ाई अफवाह
जिस बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की उसके पिता ने अपने पड़ोसी के 2 लड़को पर आरोप लगाया है कि वे उनकी बेटी को लेकर कोर्ट मैरिज करने की झूठी फैलाई थी. इन सब से बचने के लिए लड़की के बुआ के यहाँ चली गई लेकिन वहां भी उन लड़कों ने उसके बारे में टार्चर करते थे. मृतका के पिता की तहरीर पर खागा कोतवाली में दो युवकों पर एफआईआर दर्ज हुआ है.