नीतीश ने छुए PM के पैर, बोले- 9 जून के बजाए आज ही लें शपथ; भाषण में क्या बोले मोदी

Jun 07, 2024

Lok Sabha Election 2024: एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा के नेता, भाजपा और एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया.

Lok Sabha Election 2024: पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एनडीए की बैठक चल रही है. इस दौरान यहां एक अजीब नजारा देखने को मिला. अपना संबोधन खत्म करने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी की ओर बढ़े. इसी बीच नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए आगे बढ़े. हालांकि नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार का हाथ थाम लिया है.

नीतीश ने क्या कहा?

एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार के सीएम- जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा, "बिहार के सभी रुके काम पूरे किए जाएंगे. यह बहुत अच्छी बात है कि हम सभी एक साथ आए हैं और हम सभी आपके साथ मिलकर काम करेंगे." आप (नरेंद्र मोदी) रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन मैं चाहता था कि आप आज ही शपथ लें. जब भी आप शपथ लेंगे, हम आपके साथ होंगे... हम सभी आपके नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे .."

 

इसके अलावा नीतीश ने विपक्ष पर निसाना साधते हुए बैठक में कहा कि ''अगली बार जब आप आएं तो कुछ लोग जो इधर उधर जीत गए है, अगली बार सब हारेंगे, हमको पूरा भरोसा है.''

 

पीएम ने किया संबोधित 

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करते हुए कहा कि ''हमारे देश में 10 राज्य हैं जहां हमारे आदिवासी भाइयों की संख्या निर्णायक रूप से ज्यादा है, इन 10 राज्यों में से 7 में एनडीए अपनी सेवाएं दे रही है. चाहे वो गोवा या पूर्वोत्तर, जहां ईसाइयों की संख्या निर्णायक रूप से ज्यादा है, एनडीए को उन राज्यों में भी सेवा करने का अवसर मिला है."

बैठक में पीएम मोदी ने कहा, "देश चलाने के लिए सर्वमत बहुत जरूरी है, मैं देश के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उन्होंने हमें सरकार चलाने के लिए जो बहुमत दिया है, हमारा प्रयास रहेगा कि हम आम सहमति बनाने का प्रयास करेंगे और देश को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.