पट्टा डालने से कुछ नहीं होता, वोट कन्हैया को दूंगा, BJP की रैली में बोला कार्यकर्ता, VIDEO

May 18, 2024

लोकसभा चुनाव के चार चरण हो चुके हैं. पांचवें चरण का चुनाव दो दिनों में होने वाला है. ऐसे में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर छठे चरण में मतदान होने वाला है. वहीं, दिल्ली नॉर्थ ईस्ट से कन्हैया कुमार जो कांग्रेस प्रत्याशी है और बीेजपी से मनोज तिवारी मैदान में हैं.

लोकसभा चुनाव के चार चरण हो चुके हैं. पांचवें चरण का चुनाव दो दिनों में होने वाला है. ऐसे में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर छठे चरण में मतदान होने वाला है. वहीं, दिल्ली नॉर्थ ईस्ट से कन्हैया कुमार जो कांग्रेस प्रत्याशी है और बीेजपी से मनोज तिवारी मैदान में हैं. इन दोनों ने ही चुानव के लिए अपनी कमर कस ली हैं. अपने क्षेत्र में रैलियां कर रहें हैं. रोड शो कर रहे हैं. हालांकि इनके किस्मत का फैसला तो जनता ही करेगी. लेकिन मनोज तिवारी की रैली कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लग रहा हैं कि बीजेपी के लिए ये चुनाव मुश्किल हो सकता है. 

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि मनोज तिवारी रोड़ शो कर रहे हैं. इस बीच जब उनके समर्थक से एक पत्रकार बात करते हैं जब सवाल पूछते है कि माहौल क्या हैं. इस पर सर्मथक जवाब देता है कि इनके रोड़ शो में भीड़ सिर्फ इनको देखने को लिए है. वोट देने वालों की नहीं है. सर्मथक ने गले में बीजेपी का पट्टा भी डाला हुआ है. जब इसके बारे में उस से पूछा गया तो उसने कहा कि ये सिर्फ जुम्मले बाजी की सरकार है. मैं भी उसी में शामिल हूं. 

 

 

जब बीजेपी सर्मथक से वोट देने पर सवाल किया गया कि आप किसे वोट देंगे. इस पर शख्स कन्हैया कुमार को वोट देने की बात कहता हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह के बयान भी दे रहे हैं. हालांकि एक बीेजपी कार्यकर्ता का ये वीडियो और इस तरीके का बयान अब चर्चा का विषय बन चुका हैं.