तेल कंपनियों ने जारी कि आज के पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानिए कितने में मिल रहा है एक लीटर पेट्रोल

Mar 09, 2023

Petrol-Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल के दाम में आज बड़ा बदलाव देखने को मिला है। तेल कंपनियों ने गुरुवार यानी 9 मार्च के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज का गई है। आपको बता दें कि डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल में 0.16 प्रतिशत की कमी आई है।

यह 76.54 डॉलर प्रति बैरल का बिजनेस कर रहा है। इसके अलावा ब्रेंट क्रूड ऑयल के प्राइस में गुरुवार को 0.76 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह 82.66 डॉलर प्रति बैरल का बिजनेस कर रहा है।

राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम

देश की राजधानी दिल्ली में 9 मार्च को एक लीटर पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर है वहीं डीजल का दाम 89.62 प्रति लीटर है। मुंबई में आज पेट्रोल 106.31 रुपये की कीमत पर मिल रहा है जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है।

चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर व डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर प्राइस में मिल रही है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर को दाम में मिल रहा है।

इन राज्यों में हुआ बदले दाम

गुरुवार 9 मार्च को नोएडा में पेट्रोल और डीजल के दाम में 10-10 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है। आज नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 96.59 रुपये में मिल रहा है वहीं डीजल 89.76 रुपये में मिल रहा है। वहीं अहमदाबाद में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में 70-70 पैसे की गिरावट आई है। जिसके बाज गुरुवार अहमबादाब में एक लीटर पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये में मिल रहा है।

आपको बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में आज एक लीटर पेट्रोल पर 26 पैसे जबकि डीजल पर 24 पैसे की रेट में कमी आई है। जिसके बाद गुरुग्राम में आज एक लीचर पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 89.72 रुपये में मिल रहा है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल और डीजल 3 पैसे सस्ता हो गया है। जिसके बाद लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल का दाम 96.33 रुपये है वहीं डीजल 89.53 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।