इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की अदालत का अवध बार एसोसिएशन ने बहिष्कार करने का प्रस्ताव पारित किया

Apr 20, 2023
Source: https://hindi.livelaw.in/

अवध बार एसोसिएशन ने बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश (लखनऊ खंडपीठ में) जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की अदालत का तत्काल प्रभाव से बहिष्कार करने का निर्णय लेते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एएम त्रिपाठी की अध्यक्षता में एसोसिएशन द्वारा आज बुलाई गई एक जरूरी बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद जारी प्रस्ताव में कहा गया है कि जस्टिस सिंह के बहिष्कार का फैसला उनके सामने पेश होने वाले वकीलों के साथ उनके दुर्व्यवहार के कारण लिया जा रहा है। प्रस्ताव में आगे कहा गया है कि एसोसिएशन को बार के सदस्यों से कई शिकायतें मिली हैं जिसमें कहा गया है कि उन्हें जस्टिस डीके सिंह की अदालत में पेश होने में बहुत मुश्किल हो रही है। इसे देखते हुए बार ने सर्वसम्मति से तत्काल प्रभाव से जस्टिस सिंह के न्यायालय में कार्य करने से विरत रहने का संकल्प लिया। प्रस्ताव आगे अनुरोध करता है कि बार के सदस्य जस्टिस सिंह के न्यायालय में काम से दूर रहें ताकि बार के सदस्यों की गरिमा बनी रहे । "आज अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एएम त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक अर्जेंट मीटिंग बुलाई गई और उक्त बैठक महासचिव मनोज कुमार मिश्रा द्वारा माननीय जस्टिस डीके सिंह के समक्ष पेश होने वाले वकीलों के साथ दुर्व्यवहार के संबंध में बुलाई गई है। बार के एक सम्मानित सदस्य से बार को शिकायत मिली है, बार के सदस्य ने अवगत कराया है कि माननीय जस्टिस डीके सिंह के समक्ष मामलों का संचालन करना अब बहुत मुश्किल हो गया है और पूर्वोक्त परिस्थितियों में हिस लॉर्डशिप के सामने पेश होना मुश्किल हो रहा है । बार ने सर्वसम्मति से माननीय जस्टिस डीके सिंह के न्यायालय में 19:15 बजे दोपहर 2:15 बजे से तत्काल प्रभाव से कार्य करने से विरत रहने का संकल्प लिया है। "