'कांग्रेस के लिए रो रहे पाकिस्तानी', पीएम ने राहुल के लिए क्यों कही ये बात?

May 02, 2024

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर पाकिस्तान का पक्षधर होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी को पाकिस्तान का समर्थक भी कहा.

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री ने गुजरात के आणंद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ''पाकिस्तान 'शहजादा' को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बेताब है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान की समर्थक है. पीएम ने कहा कि "कांग्रेस यहां मर रही है और पाकिस्तानी रो रहे हैं.''

कांग्रेस पर PM का निशाना

लोकसभा चुनाव में कोई भी पार्टी एक दूसरे पर किसी तरह का तंज कसने से बाज नहीं आ रही है. गुजरात में पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ''देश ने 60 साल तक कांग्रेस का शासन और 10 साल तक बीजेपी का 'सेवाकाल' देखा है. कांग्रेस के 60 साल के शासन में करीब 60 फीसदी ग्रामीण आबादी को कुछ नहीं मिला.'' शौचालय की सुविधा, बीजेपी ने इसे सिर्फ 10 साल में पूरा किया.''

संविधान को बदलना चाहती है कांग्रेस

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि ''ये पार्टी मुसलमानों को अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण देने के लिए भारत के संविधान को बदलना चाहती है.'' उन्होंने कहा, ''मैं कांग्रेस को लिखित में देने की चुनौती देता हूं कि वे धार्मिक आधार पर आरक्षण देने के लिए संविधान में बदलाव नहीं करेंगे.'' इसके अलावा पीएम ने अपनी पार्टी की उपलब्धियों को भी गिनाया. 

कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा- PM

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस का पाकिस्तान से कनेक्शन जोड़ते हुए कहा कि ''कांग्रेस कहीं पर दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन ये देखकर अच्छा लग रहा है कि कांग्रेस मर रही है और पाकिस्तान रो रहा है.'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए पाकिस्तान के नेता दुआएं मांग रहे हैं, हम जानते हैं कि कांग्रेस वाले पाकिस्तान के मुरीद हैं. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन पाकिस्तान और कांग्रेस की इस पार्टनरशिप का भांडा फूट चुका है.''